भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद दो टेस्ट खेले जाएंगे। शुक्रवार को विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट टीम की घोषणा कर दी। वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में उस खिलाड़ी को शामिल किया है जिसका वजन 140 किग्रा है और लंबाई छह फुट से ज्यादा...

कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 अगस्त से होगी। पहला मैच एंटीगुआ में तो दूसरा जमैका में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को टेस्ट टीम की घोषणा कर दी। इस बार विंडीज बोर्ड ने टेस्ट स्काॅड में उस खिलाड़ी को जगह दी है जो दुनिया का सबसे विशालकाय क्रिकेटर माना जाता है। 6.4  फुट लंबे और 140 किग्रा वजन वाले 26 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी रहकीम कोर्नवाल को पहली बार विंडीज टीम में जगह मिली है। बता दें रहकीम घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।

मैदान में लगाते हैं बड़े-बड़े छक्के

26 साल के रहकीम कोर्नवाल वेस्ट इंडीज में एंटीगुआ के रहने वाले हैं और देश की घरेलू टीम एंटीगा के लिए खेलते आ रहे हैं। रहकीम दुनिया के सबसे भारी भरकम शरीर वाले क्रिकेटर माने जाते हैं। अपनी जबरदस्त हाइट और 140 किलो वजनी शरीर के चलते उनकी ताकत का कोई मुकाबला नहीं है। यानि कि जब रहकीम कोर्नवाल क्रिकेट फील्ड पर शॉट खेलते हैं, तो हाईस्पीड मे जाते उनके छक्के आसमान छूते नजर आते हैं। रहकीम के लिए दुनिया के बड़े से बड़े क्रिकेट मैदान भी छोटे पड़ जाते हैं। रहकीम पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच में नजर आए थे। तभी से उन्हें वर्ल्ड का सबसे ताकतवर क्रिकेटर माना जाता है।

BREAKING: West Indies release squad for Test v India in Antigua & Jamaica! #WIRally #MenInMaroon #ItsOurGame
Squad details below!
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️https://t.co/IYOskTKQX6 pic.twitter.com/lx9gV9Y6rO

— Windies Cricket (@windiescricket) 9 August 2019


140 किग्रा वजन के कारण नहीं हो पाते थे सलेक्ट
रहकीम कोर्नवाल काफी समय से वेस्टइंडीज की नेशनल टीम का हिस्सा बनना चाहते थे। आखिरकार उनकी यह तमन्ना अब पूरी हुई। ऑलराउंडर रहकीम 55 फर्स्ट क्लाॅस मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 2224 रन और 260 विकेट लिए हैं। पिछले काफी समय ये रहकीम का वजन 150 किलो के आसपास ही बना हुआ है। उनका वजन ही उन्हें नेशनल क्रिकेटर बनने से रोके हुए था। वेस्टइंडीज क्रिकेट के चीफ सलेक्टर राॅबर्ट हेन्स बताते हैं, 'रहकीम घरेलू मैचों में पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे। यह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। यही वजह है कि हमने उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी।' वेस्टइंडीज में क्रिकेट से जुड़े लोगों का मानना है कि अगर रहकीम कोर्नवाल इंटरनेशनल मैच खेलेंगे तो उनके शॉट्स का मुकाबला करना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं होगा।

धोनी ने 1 करोड़ रुपये में खरीदी नई कार, खासियत जान चौंक जाएंगे आप

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari