कोहली का 24वां टेस्ट शतक : जानिए विराट किस टीम के खिलाफ मारते हैं सबसे ज्यादा सेंचुरी
कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा। पहले दिन जहां युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बल्ला चमका तो दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला। खबर लिखे जाने तक कोहली ने 119 रन बना लिए हैं। यह उनके टेस्ट करियर का 24वां शतक है। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, विराट को टेस्ट मैच खेले 7 साल हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने लगभग सभी टीमों के खिलाफ टेस्ट शतक ठोका है। आइए जानें किसके खिलाफ कितने जड़े शतक...
टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई टीम बहुत पसंद आती है। कंगारुओं के खिलाफ कोहली जमकर रन बनाते हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 50.84 की औसत से 1322 रन बनाए हैं। यही नहीं अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा 6 शतक कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ही बनाए।श्रीलंका - 5 शतक
टेस्ट क्रिकेट में विराट ने जिस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत से रन बनाए वो श्रीलंका है। श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 77.23 की औसत से 5 शतक जमाए हैं। कुल रन की बात की जाए तो विराट ने श्रीलंका के विरुद्ध 1004 रन बनाए हैं।
अफ्रीका की तरह ही वेस्टइंडीज के खिलाफ भी कोहली ज्यादा शतक नहीं मार पाते। मौजूदा टेस्ट सीरीज में उन्होंने जो शतक लगाया वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ उनका दूसरा टेस्ट शतक है। वेस्टइंडीज के विरुद्ध कोहली ने कुल 11 मैच खेले जिसमें 46.61 की औसत से 606 रन बनाए।बांग्लादेश - 1 शतकबांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने कुल दो टेस्ट खेले जिसमें वह एक शतक लगा पाए। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 85.33 का रहा और बल्ले से कुल 356 रन निकले।Ind vs Wi : मैदान में घुसकर कोहली के साथ सेल्फी ले आया ये शख्सकोहली ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था डेब्यू, शतक तो छोड़िए दहाई में भी नहीं बना पाए थे रन