9 साल से क्रिकेट खेल रहे रवींद्र जडेजा ने लगाया पहला इंटरनेशनल शतक
कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। भारत ने पहली पारी 649 रन पर घोषित की। भारत की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया। इसमें डेब्यू टेस्ट खेल रहे पृथ्वी शॉ, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है। जडेजा का यह पहला टेस्ट शतक है। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, जडेजा को टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण किए छह साल हो गए और इन सालों में पहली बार वह टेस्ट शतक बना पाए।
29 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा ने पहला टेस्ट 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तब से लेकर अब तक वह कुल 37 टेस्ट मैचों में नजर आ चुके हैं। इसमें उन्होंने 30.83 की औसत से कुल 1295 रन अपने नाम किए। इस दौरान जडेजा के बल्ले से 9 अर्धशतक निकले मगर पहला शतक लगाने की उनकी ख्वाहिश वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी हो गई।
सीमित ओवरों के खेल में जडेजा को भले ही ज्यादा विकेट नहीं मिलते मगर बतौर टेस्ट गेंदबाज उन्होंने काफी नाम कमाया है। जडेजा के नाम 37 टेस्ट मैचों में 178 विकेट दर्ज हैं। जिसमें कि 7 बार 4 विकेट, 9 बार 5 विकेट और एक बार 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।