मैन आॅफ द मैच में मिलने वाली बड़ी से चेक का क्या होता है, आपको पता भी है
कानपुर। खेल कोई भी हो उस मैच में कोई एक खिलाड़ी शानदार प्रर्दशन जरुर करता है। ऐसे में उसे पुरस्कार के रूप में कभी-कभी कोई ट्राॅफी तो कभी पैसे दिए जाते हैं। हालांकि ये इनामी राशि उन्हें कैश के रूप में नहीं बल्कि चेक में दी जाती है। चूंकि मैदान काफी बड़ा होता है ऐसे में दूर बैठे दर्शक को सही से दिख सके इसके लिए एक रिप्लिका चेक खिलाड़ी को दी जाती है। चूंकि यह चेक इतनी बड़ी होती है उसे बैंक में लगाया नहीं जा सकता, फिर उस चेक का होता क्या है यह आपको शायद नहीं पता। हाल ही में खत्म हुई भारत बनाम विंडीज के आखिरी मैच में जिस खिलाड़ी को वह बड़ी चेक मिली थी उसे बीते दिनों कूड़े के ढेर में पाया गया।जडेजा को मिली मैन ऑफ द मैच चेक कूड़े में
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया था। इस मैच में रवींद्र जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन करने पर पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इनाम के रुप में जडेजा को एक लाख रूपये की चेक दी गई। यही चेक कुछ दिनों बाद कूड़े के ढेर में पाई गई। Prakruthi नाम की एक एनजीओ ने कूड़े में पड़ी उस चेक की फोटो अपने फेसबुक पेज पर शेयर की। एनजीओ का दावा है कि यह चेक त्रिवेंद्रम काॅरपोरेशन के एक वर्कर जयन को मिली। वह जब कूड़ा उठाने गए तब यह चेक उन्हें ढेर पर पड़ी मिली थी। कूड़े में पड़े होने की वजह से चेक में काफी गंदगी भी लग चुकी थी।
मैच के दौरान हुआ हादसा, बाउंसर लगने से खिलाड़ी पहुंच गया अस्पताल