वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने चौथा वनडे मैच 224 रन से जीत लिया। भारत की इस जीत के हीरो रोहित शर्मा और अंबाती रायडू रहे जिन्होंने शानदार शतक जड़ा।


नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सीरीज़ का चौथा मैच मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) मैदान पर खेला गया। इस मैच में भारत ने अपनी पिछली हार का बदला लेते हुए वेस्टइंडीज को 224 रन के बड़े अंतर से हराया। पांच वनडे मैचों की सीरीज में अब भारत 2-1 से आगे हो गया है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 377 रन बनाए। विंडीज को जीत के लिए 378 रन का विशाल लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी कैरेबियाई टीम 36.2 ओवर में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। काम नहीं आया कप्तान होल्डर का अर्धशतक


तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया, उन्होंने ओपनर चंद्रपॉल हेमराज को 14 रन के स्कोर पर रायुडू के हाथों कैच आउट करवाया। इसकी 2 गेंद पर ही शानदार फॉर्म में चल रहे शाइ होप भी बिना खाता खोले रन आउट हो गए। होप के आउट होने के 3 गेंद बाद दूसरे ओपनर पावेल भी रन आउट हो गए। विराट कोहली ने सीधा थ्रो मार वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया। इंडीज के तूफानी बल्लेबाज हेटमायर खलील अहमद की गेंद पर 13 रन बनाकर LBW आउट हो गए। पॉवेल को खलील अहमद ने एक रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। खलील की ये दूसरी सफलता थी। खलील ने ही मेहमान टीम को छठा झटका दिया, इस गेंदबाज ने अनुभवी बल्लेबाज सैमुअल्स को रोहित के हाथों कैच आउट करवाया। कुलदीप यादव ने फेबिनय एलेन को 10 रन पर रोहित के हाथों कैच आउट करवा दिया। खलील अहमद ने लिए 3 विकेटइसके बाद कुलदीप यादव ने एशले नर्स को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवा विंडीज टीम को 8वां झटका दिया। रवींद्र जडेजा ने पॉल को धौनी के हाथों स्टंप आउट कर अपनी पहली और टीम को 9वीं सफलता दिलाई। इंडीज टीम का आखिरी विकेट केमार रोच के तौर पर गिरा। उन्हें कुलदीप यादव ने छह रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने अच्छी कोशिश की और 54 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से खलील अहमद और कुलदीप यादव ने तीन-तीन जबकि भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए। भारत की पारी का हाल

भारत की तरफ से रोहित शर्मा और रायुडू ने शतक जड़े। रोहित 162 और रायुडू 100 रन बनाकर आउट हुए। भारत की जीत की बड़ी वजह रोहित-रायडू की शतकीय पारी रही। केदार जाधव 16 और रवींद्र जडेजा 07 रन बनाकर नाबाद रहे। विंडीज़ की तरफ से कीमार रोच ने दो, नर्स और कीमो पॉल ने एक-एक विकेट लिए।  रोहित और रायुडू ने जड़े शतक

भारत को पहला झटका केमो पॉल ने दिया, इस तेज गेंदबाज ने शिखर धवन को पावेल के हाथों कैच आउट करवाया। धवन ने 40 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। इसके बाद रोच ने भारत को सबसे बड़ा झटका देते हुए विराट कोहली को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया। पिछले तीन मैच में शतक लगाने वाले कोहली इस बार केवल 16 रन बना पाए। इसके बाद नर्स ने रोहित शर्मा को आउट करवा भारत को तीसरा झटका दिया। नर्स ने 162 रन के स्कोर पर रोहित को हेमराज के हाथों कैच आउट करवाया। इस पारी के दौरान रोहित ने 20 चौके और चार छक्के भी जड़े। इसके बाद अंबाती रायुडू ने भी अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ दिया। तीसरा शतक लगाकर तेज़ी से रन चुराने की कोशिश में रायुडू (100) रन आउट हो गए और भारत को लगा चौथा झटका। 23 रन बनाकर धौनी की कीमार रोच की गेंद पर हेमराज चंद्रपॉल को कैच दे बैठे और भारत को लगा पांचवां झटका।टीम इंडिया में हुए दो बदलावइस मैच के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए। रिषभ पंत और युजवेंद्र चहल के स्थान पर रविंद्र जडेजा और केदार जाधव को मौका दिया गया।भारत के 11 खिलाड़ीविराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद।9 साल बाद इस मैदान पर हुआ मैचइस मैच के शुरू होने से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने घंटी बज़ाई क्योंकि इस मैच के साथ सीसीआई में लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई। इस मैदान ने अपने पिछले टेस्ट की मेजबानी 2009 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी 2006 में की थी।जब वेस्टइंडीज के खिलाफ जानबूझकर हारी थी इंडिया, ये दो भारतीय खिलाड़ी निकाले गए थे बाहरगली क्रिकेट खेलकर चौथे वनडे में उतरे रोहित शर्मा, पिछले दो मैचों में रहे थे फ्लॉप

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari