Ind vs WI : विराट कोहली ने तोड़ा 26 साल पुराना जावेद मियांदाद का रिकाॅर्ड
कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया जिसमें भारत को 59 रन से जीत मिली। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली। विराट ने इस मैच में 120 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने 26 साल पुराना जावेद मियांदाद का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। विराट ने जैसे ही 19 रन बनाए वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें इससे पहले 1993 में क्रिकेट से रिटायर होकर मियांदाद के नाम विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन थे।
क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, वेस्टइंडीज के खिलाफ इससे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज जावेद मियांदाद थे। पूर्व पाक क्रिकेट मियांदाद ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 64 मैच खेलकर 33.85 की औसत से 1930 रन बनाए थे। जिसमें एक शतक और 12 अर्धशतक भी शामिल है। मगर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मियांदाद को पछाड़ नंबर एक पायादान हासिल कर लिया है। कोहली ने 35 मैच खेलकर विंडीज टीम के अगेंस्ट 2032 रन बना लिए हैं। बता दें विंडीज के खिलाफ वह वनडे में 2 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं।