वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाला भारतीय कप्तान, जानिए क्या है नाम
कानपुर। भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में 21 अक्टूबर को खेला जाएगा। टेस्ट की तरह टीम इंडिया वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी। हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा। दोनों देशों के बीच वनडे रिकॉर्ड देखें तो ओवरऑल वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी रहा है। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, भारत-वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 121 वनडे खेले गए जिसमें 56 मैचों में भारत को जीत मिली वहीं 61 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान एक मैच टाई रहा तो वहीं तीन मैच बेनतीजा निकले। हालांकि ये रिकॉर्ड तब बना जब कैरेबियाई टीम अपने चरम पर थी। मगर अब मेहमान टीम का जादू खो सा गया है। इस वक्त वेस्टइंडीज टीम में कोई अनुभवी खिलाड़ी नहीं है ऐसे में युवा कैरेबियाई टीम को विराट कोहली की टीम आसानी से पटखनी दे सकती है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में भारत के सबसे सफल कप्तान की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मोहम्मद अजहरुद्दीन का आता है। अजहर ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 19 वनडे मैचों में कप्तानी की जिसमें से 12 में उन्हें जीत मिली, वहीं 6 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं एक मैच टाई रहा। इस लिस्ट में दूसरा नाम एमएस धोनी का आता है धोनी ने 2009 से 2015 के बीच कैरेबियंस के खिलाफ कुल 15 मैचों में कप्तानी की जिसमें 10 में उन्हें जीत मिली जबकि 4 मैच उनके हाथ से निकल गए वहीं एक मैच बेनतीजा रहा। यानी कि धोनी का जीत प्रतिशत 71.42 का रहा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में सभी भारतीय कप्तानों में एक को छोड़ दिया जाए तो सभी को कभी न कभी हार जरूर मिली है। मगर भारत के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बार कैरेबियंस के खिलाफ वनडे कप्तानी की थी और वो मैच जीतकर लौटे थे।एक मैच में 10 विकेट लेने वाला गेंदबाज शामिल हुआ टीम इंडिया मेंतो वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज के चलते खत्म हो जाता विराट का टेस्ट करियर