Ind vs SL : मैच से पहले कप्तान हार्दिक ने घायल पंत को लेकर कही ये बात
मुंबई (पीटीआई)। टीम इंडिया से ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी से निश्चित तौर पर टीम के संतुलन पर काफी असर पड़ेगा लेकिन नये टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या इस समय अपने साथी खिलाड़ी के &तेजी से उबरने&य के बारे में सोच रहे हैं। पंत जैसे गेम-चेंजर को शुक्रवार को एक भयानक दुर्घटना का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने NH-58 पर गाड़ी चलाते समय अपनी कार से नियंत्रण खो दिया और वर्तमान में सिर, पीठ, घुटने और टखने पर कई चोटों के साथ मैक्स देहरादून में भर्ती हैं। उन्हें सोमवार को आईसीयू से निजी वार्ड में शिफ्ट किया गया। जब हार्दिक से पंत के बारे में पूछा गया तो हार्दिक ने कहा, "जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी का इस पर कोई नियंत्रण नहीं था और एक टीम के रूप में, हम उसे (पंत) को शुभकामनाएं देते हैं। हमारा प्यार और प्रार्थना हमेशा उसके साथ है और हम कामना करते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए।"
पंत की जगह मिले मौके को भुनाएं खिलाड़ी
भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान हार्दिक ने कहा, "जाहिर है, वह बहुत महत्वपूर्ण था लेकिन अब हर कोई जानता है कि स्थिति कहां है। अगर ऋषभ टीम में होता है, तो इससे बहुत फर्क पड़ता, हां, वह जिस तरह का खिलाड़ी है, लेकिन अब वह वहां नहीं है। यह कुछ ऐसा है, जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते।" कप्तान चाहते हैं कि पंत की गैरमौजूदगी में जिन लोगों को मौके मिल रहे हैं, वे उनका पूरा फायदा उठाएं।