Ind vs SL : 30 साल से दिल्ली में कोई टेस्ट नहीं हारा है भारत, ऐसा है कोटला का रिकॉर्ड
सीरीज में 1-0 से हैं आगेविराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेलेगी। भारतीय टीम का इरादा जीत के साथ सीरीज समापन पर होगा। फिलहाल भारत 1-0 से सीरीज में आगे है जबकि एक मैच ड्रा रहा। अब तीसरा मैच भी अगर भारत की झोली में आ जाता है तो भारतीय टीम 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगी। वहीं मेहमान अपनी लाज बचाने के लिए आखिरी टेस्ट जीतना चाहेगा।
इस तरह जीती थीं पिछली 8 सीरीज
टीम इंडिया ने विराट के नेतृत्व में 2015 से यह लगातार टेस्ट सीरीज जीत का सिलसिला श्रीलंका में शुरू किया, जब उसने घरू टीम को 2-1 से हराया। इसके बाद उसने दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में 3-0 से शिकस्त दी। भारत ने इसके बाद वेस्टइंडीज को उसी के घर में 2-0 से पराजित किया। टीम इंडिया ने इसके बाद न्यूजीलैंड का 3-0 से सफाया किया और इंग्लैंड को 4-0 से हराया। विराट की टीम ने इसके बाद बांग्लादेश से एकमात्र टेस्ट मैच जीता। टीम इंडिया ने इसके बाद अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया और श्रीलंका का उसी के घर में 3-0 से सफाया किया। भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में हुआ पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था जबकि नागपुर में दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 239 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।