भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय बल्‍लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी की। ओपनर बल्‍लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक ठोंक दिया। रोहित ने मोहाली में 208 रन की नाबादी पारी खेली। आइए आपको बताएं इसमें से कितने रन उन्‍होंने बनाए बिना दौड़े....


रोहित के नाम हुए 3 दोहरे शतकभारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच में इतिहास बन गया। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अंत तक क्रीज पर टिके रहे और उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया। रोहित ने अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक ठोंका। उन्होंने मोहाली में 208 रन की पारी खेली। इसी के साथ एकदिवसीय मैचों के इतिहास में रोहित शर्मा इकलौते बल्लेबाज बन गए जिनके बल्ले से तीन दोहरे शतक निकले। इससे पहले रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (209) और श्रीलंका के खिलाफ (264) रन की पारी खेली थी। यह वनडे में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर भी है।खेले पूरे 50 ओवर
रोहित ने दोहरा सैंकड़ा जमाने के लिए पहले शिखर धवन के साथ 115 रन की साझेदारी की और फिर इसके बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भी 213 रन जोड़े। इसके बाद धौनी के साथ 26 रन और फिर पांड्या के साथ उन्होंने 38 रन की पार्टनरशिप की।कोहली की शादी और वर्ल्डकप का है खास कनेक्शन, ऐसा हुआ तो 2019 विश्व कप जीतेगा भारत

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari