India vs Sri Lanka 1st T20I: गुवाहाटी में आज तक नहीं जीती इंडिया, यहां कोहली के खाते में है जीरो रन
कानपुर। भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस साल का टीम इंडिया का यह पहला क्रिकेट मैच है। ऐसे में विराट सेना जीत के साथ इस साल का आगाज करना चाहेगी। हालांकि कोहली एंड टीम के लिए यह इतना आसान नहीं होगी। भारत के मुकाबले श्रीलंकाई टीम भले ही कम अनुभवी और कमजोर हो, मगर टीम इंडिया का गुवाहाटी मैदान पर पिछला टी-20 रिकाॅर्ड देखें तो फैंस को मायूसी हाथ लगेगी।
भारत को यहां नहीं मिली जीत
गुवाहाटी का बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम असम राज्य में स्थित नया क्रिकेट मैदान है। इस मैदान का उद्घाटन 2017 में हुआ था। पहला मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। यह टी-20 मैच था, जो टीम इंडिया के लिए कड़वी यादें छोड़ गया। इस मैदान पर खेले गए पहले ही मैच में भारत को इतनी बुरी हार मिली कि इसे कोई नहीं भूल पाया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को यहां आठ विकेट से हराया था, यही नहीं भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा था।
यहां कोहली का अभी तक नहीं खुला खाता
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जिन्हें रन मशीन के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने पूरी दुनिया में जा-जाकर रन बनाए हैं मगर बारसपारा क्रिकेट मैदान में विराट का टी-20 इंटरनेशनल में आज तक खाता नहीं खुला है। 2017 में कंगारुओं के खिलाफ खेले गए इकलौते मैच में विराट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। इस मैच में कोहली सिर्फ दो गेंद ही खेल पाए थे।
सात बल्लेबाज नहीं पहुंच पाए दहाई के अंक पर
गुवाहाटी के इस मैदान में टी-20 में सिर्फ विराट कोहली का रिकाॅर्ड ही बेकार नहीं है, बल्कि टीम के बाकी बल्लेबाजों का भी यहां बुरा हाल हुआ था। कंगारुओं ने भारतीय टीम को तीन साल पहले सिर्फ 118 रन पर समेट दिया था। उस मैच में कोहली जहां शून्य पर आउट हुए वहीं टीम के सात बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाए थे। भारत की ओर से तब सबसे ज्यादा 27 रन केदार जाधव ने बनाए।
भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला
इस मैदान में भारत बनाम श्रीलंका के बीच होने वाला पहला टी-20 मैच है। बता दें भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच साल 2009 में कोलंबो में खेला गया था। पिछले 11 सालों में दोनों टीमों के बीच कुल 16 मैच खेले जा चुके जिसमें भारत हावी रहा है। टीम इंडिया ने इसमें से 11 मुकाबले जीते, वहीं पांच मैच श्रीलंका के नाम रहे।