Ind vs SA : आज कोहली के बिना खेलेगी 'भारतीय टीम', जानिए तीन दिन तक चलने वाले इस मैच से जुड़ी सभी बातें
कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होना है। सीरीज शुरु होने में अभी एक हफ्ता बाकी है ऐसे में मेहमान टीम तीन दिनी वार्मअप मैच खेलेगी। ये मैच साउथ अफ्रीका बनाम बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के बीच होगा, जिसकी शुरुआत आज से हो रही। बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है क्योंकि विराट कोहली अभ्यास मैच का हिस्सा नहीं होंगे।किन दो टीमों के बीच होगा मुकाबलायह एक प्रैक्टिस मैच है। एक तरफ तो साउथ अफ्रीकी टीम अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं भारत की तरफ से बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन इस मैच का हिस्सा बनेगी। इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे बाकी सभी युवा खिलाड़ी हैं।कब से कब तक खेला जाएगा मैचयह प्रैक्टिस मैच तीन दिल तक खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत 26 सितंबर से हो रही है।
कितने बजे होगा मुकाबलायह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा।कहां आयोजित हो रहा मैचबोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला विजयनगर के पीवीजी राजू स्पोर्ट्स काॅप्लेक्स में खेला जाएगा।बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन -
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, सिद्घेश लाड, केएस भरत (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, धर्मेद्र जडेजा, आवेश खान, ईशान पोरेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव।साउथ अफ्रीका टेस्ट स्काॅड -फाॅफ डु प्लेसिस, तेंबा बावुमा, थेनेस डी ब्रून, क्विंटन डी काॅक, डीन एल्गर, जुबयाॅर हमजा, केशव महाराज, एडन मर्कम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एन्गिडी, एनिरच नोर्तजे, वर्नेन फिलेंडर, डेन पिडेट, कागिसो रबाडा और रूडी सेकेंड।साउथ अफ्रीका कल से खेलेगी प्रैक्टिस मैच, सामना होगा टीम इंडिया के नए 'सहवाग' सेरोहित को परखने का मौकाटेस्ट में एक बेहतर ओपनर की तलाश में भारतीय टीम मैनेजमेंट और सलेक्टर्स ने रोहित पर फिर से भरोसा जताया है। पिछले कुछ सालों में रोहित सीमित ओवरों के खेल में नए काफी खतरनाक हो चुके हैं। ऐसे में उनकी धुरंधर बैटिंग को देख भारतीय टीम के कप्तान और कोच 32 साल के इस खिलाड़ी को कम से कम 5 मैचों में जरूर मौका दे सकते हैं। 2 अक्टूबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरु हो रहे पहले टेस्ट में रोहित, मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।