टी-20 में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा छक्के लगाए इस खिलाड़ी ने, धोनी हैं बहुत पीछे
धोनी के खाते में है सिर्फ 46 छक्केदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए दूसरे टी-20 में भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार पारी खेलते हुए दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ दिया। धोनी ने इस मैच में 28 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले। तीसरा छक्का लगाते ही माही ने बतौर विकेटकीपर टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड के जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया। धोनी के नाम अब टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 46 छक्के दर्ज हो गए। वहीं बटलर के खाते में 43 छक्के हैं।
इस मैच में धौनी और पांडे ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। इसकी बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 188 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारतीय पारी के आखिरी ओवर में जब धौनी बल्लेबाजी कर रहे थे, तब पहली ही गेंद के बाद धौनी को पांडे पर चिल्लाते हुए देखा गया। माही ने देखा कि मनीष पांडे का ध्यान कहीं ओर है। इसपर धोनी भड़क उठे। उन्होंने अपनी जगह से ही चिल्लाकर कहा, “ओए ##$%^&*!@ के इधर ले, उधर क्या देख रहा है।” दरअसल स्टंप में लगे माइक ने धोनी की इन सारी बातों को रिकॉर्ड कर लिया। दरअसल धोनी चाहते थे कि मनीष पांडे का ध्यान फिल्डरों पर हो, लेकिन उनका ध्यान भटका देखकर वह काफी गुस्से में आ गए।Ind vs sa : रोहित ने बनाया वो शर्मनाक रिकॉर्ड, जिसे देख उन्हें खुद शर्म आएगी