साउथ अफ्रीका कल से खेलेगी प्रैक्टिस मैच, सामना होगा टीम इंडिया के नए 'सहवाग' से
विजयनगरम (पीटीआई)। भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को टेस्ट में अपनी जगह बनाने का आखिरी मौका मिलने जा रहा है। भारतीय टेस्ट टीम में अंदर-बाहर होते रहे रोहित गुरुवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलने मैदान में उतरेंगे। तीन दिन तक चलने वाले इस वार्म अप मैच में रोहित शर्मा को प्रेसीडेंट इलेवन की कमान सौंपी गई है जो मेहमान प्रोटीज के खिलाफ विजयनगरम में अभ्यास मैच खेलेगी।टेस्ट में एक बेहतर ओपनर की तलाश
टेस्ट में एक बेहतर ओपनर की तलाश में भारतीय टीम मैनेजमेंट और सलेक्टर्स ने रोहित पर फिर से भरोसा जताया है। पिछले कुछ सालों में रोहित सीमित ओवरों के खेल में नए काफी खतरनाक हो चुके हैं। ऐसे में उनकी धुरंधर बैटिंग को देख भारतीय टीम के कप्तान और कोच 32 साल के इस खिलाड़ी को कम से कम 5 मैचों में जरूर मौका दे सकते हैं। 2 अक्टूबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरु हो रहे पहले टेस्ट में रोहित, मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। रोहित शर्मा पर होगीं निगाहें
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सबकी निगाहें रोहित शर्मा पर होंगी। सफेद गेंद के खेल में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज बन चुके रोहित टेस्ट में सिर्फ 39.62 की औसत से रन बना पाए हैं, जिसमें सिर्फ तीन शतक शामिल हैं। टेस्ट में रोहित के आंकड़े उनकी प्रतिभा को जस्टिफाई नहीं कर पाते। मौजूदा वक्त में रेड बाॅल क्रिकेट में भारत के पास अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के रूप में मजबूत मिडिल ऑर्डर है ऐसे में ओपनिंग के लिए जो सिर्फ एक ऑप्शन बचता है तो वो रोहित ही हैं। ऐसे में रोहित ने अगर इस मौके को भुना लिया तो वह लंबे समय तक टेस्ट टीम में अपनी जगह बचा सकेंगे।रोहित को बनाना है नया 'सहवाग'टेस्ट क्रिकेट में एसजी, ड्यूक्स और कूकाबुरा गेंद के सामने रोहित शर्मा की तकनीक हमेशा सवालों के घेरे में रही। मगर अब कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री का मानना है जिस तरह वीरेंद्र सहवाग ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी को टेस्ट में सबसे बड़ा हथियार बनाया ऐसा ही कुछ अब रोहित को करना होगा। अगर रोहित इसमें सफल होते हैं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए भारतीय टीम का यह सबसे बड़ा माॅस्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है।लाइन में खड़े हैं युवा ओपनर्स
रोहित को बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट में उतारने का प्रयोग अगर असफल भी होता है तो उनकी जगह लेने के लिए तमाम युवा खिलाड़ी लाइन में लगे हैं। शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियांक पांचाल ने हाल ही में काफी बढ़िया क्रिकेट खेला है। इसके अलावा केएल राहुल जो सीमित ओवरों के खेल में भले खराब दौर से गुजर रहे मगर टेस्ट में वह कभी भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। हमें पृथ्वी शाॅ को भी नहीं भूलना चाहिए जो फिलहाल छह महीने के बैन के चलते बाहर हैं। वापस आते ही उनके अंदर भी रनों की भूख जग जाएगी। बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन -रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, सिद्घेश लाड, केएस भरत (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, धर्मेद्र जडेजा, आवेश खान, ईशान पोरेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव।तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते Ind vs SA टेस्ट सीरीज से बाहरसाउथ अफ्रीका टेस्ट स्काॅड -फाॅफ डु प्लेसिस, तेंबा बावुमा, थेनेस डी ब्रून, क्विंटन डी काॅक, डीन एल्गर, जुबयाॅर हमजा, केशव महाराज, एडन मर्कम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एन्गिडी, एनिरच नोर्तजे, वर्नेन फिलेंडर, डेन पिडेट, कागिसो रबाडा और रूडी सेकेंड।