भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में दूसरा टी-20 खेला जाना है। भारत यह मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त तो हासिल करना चाहेगा। साथ ही धोनी और रोहित जैसे धुरंधर की नजर कई रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी।


दूसरे टी-20 में बन सकते हैं कई रिकॉर्डकप्तान विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका में बेहतर प्रदर्शन जारी है। पहले वनडे में 5-1 से मेजबान टीम को शिकस्त दी। वहीं टी-20 में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम की यह परफॉर्मेंस किसी एक खिलाड़ी नहीं बल्िक पूरी टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम है। मैच दर मैच भारतीय खिलाड़ी नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। अभी तक विराट कोहली के नाम सारे रिकॉर्ड होते थे। अब दूसरे टी-20 में धोनी और रोहित नया कीर्तिमान रच सकते हैं।रोहित शर्मा बन सकते हैं नए सिक्सर किंग
भारत की तरफ से टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड सिक्सर किंग युवराज सिंह के नाम है। युवी ने क्रिकेट के इस फटाफट फॉर्मेट में 74 छक्के लगाए हैं। फिलहाल युवी टीम से बाहर हैं ऐसे में भारत के एक अन्य खिलाड़ी के पास युवराज के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। वो नाम है हिटमैन रोहित शर्मा का। रोहित के पास नए सिक्सर किंग बनने का मौका है। दाएं हाथ के इस ओपनर बल्लेबाज के नाम अभी तक टी-20 में 69 छक्के दर्ज हैं। यदि सेंचुरियन टी-20 में वह 5 छक्के लगा देते हैं वह युवराज सिंह को पछाड़ नंबर वन बन जाएंगे। साउथ अफ्रीका में भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा पेटभर खानाकोहली के पास भी है गोल्डन चांसभारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं। विराट के अभी 1982 रन है और वह इस मुकाम तक पहुंचने में सिर्फ 18 रन दूर हैं। ऐसे में उम्मीद है कि दूसरे टी-20 में विराट जब मैदान पर बल्लेबाज करने आएंगे तो उनके बल्ले से 18वां रन निकलते ही रिकॉर्ड बन जाएगा। कोहली से पहले टी-20 मैचों में 2000 रन सिर्फ दो बल्लेबाजों (मार्टिन गप्टिल और ब्रेंडन मैकुलम) ने बनाए हैं। यही नहीं विराट के पास सबसे तेज तेज दो हजारी बनने का भी मौका होगा क्योंकि विराट ने अभी तक सिर्फ 56 मैच खेले हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari