भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहांसबर्ग में तीसरा और अंतिम टेस्‍ट खेला जा रहा है। भारत इस सीरीज में पहले ही हार चुका। अब बस साख बचाने के लिए भारत यहां मैच खेल रहा। पहली पारी में भारतीय बल्‍लेबाजों ने फिर निराश किया और पूरी भारतीय टीम 187 रन पर ऑलआउट हो गई। इस पारी में सबसे ज्‍यादा चर्चा पुजारा की हुई आइए जानें क्‍यों....


पुजारा की पारी की हो रही चर्चासाउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से सीरीज हारने के बाद जोहांसबर्ग के वांडरर्स मैदान में भारत तीसरा और आखिरी टेस्ट खेल रहा है। पिछले दो टेस्ट की तरह इसमें भी भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही। टीम के सात खिलाड़ी तो दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके। नतीजा यह हुआ कि पूरी भारतीय टीम पहली पारी में 187 रन ही बना सकी। यह तो अच्छा हुआ पुजारा और कोहली के बीच 80 रन की साझेदारी हो गई, नहीं तो टीम की हालत और बदतर होती। कोहली ने 54 तो पुजारा ने 50 रन की पारी खेली।2001 के बाद पहला रन बनाने के लिए सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले 5 बल्लेबाज :1. चेतेश्वर पुजारा - 53 गेंद, वांडरर्स 2018 विरुद्ध- साउथ अफ्रीका2. फॉफ डु प्लेसिस - 52 गेंद, दिल्ली 2015, विरुद्ध - भारत
3. हाशिम अमला - 45 गेंद, दिल्ली 2015, विरुद्ध - भारत4. राहुल द्रविड़ - 40 गेंद, एमसीजी 2007, विरुद्ध- ऑस्ट्रेलिया5. ट्रेवर ग्रिपर - 40 गेंद, गाले 2002, विरुद्ध- श्रीलंकाInd vs SA : 28 साल के इतिहास में तीसरी बार भारत ने ऐसी टीम उतारी टेस्ट में

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari