पिछले दो दशक में सबसे धीमा खेलने वाले बल्लेबाज बने पुजारा, पहला रन बनाने के लिए खेली इतनी गेंद
पुजारा की पारी की हो रही चर्चासाउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से सीरीज हारने के बाद जोहांसबर्ग के वांडरर्स मैदान में भारत तीसरा और आखिरी टेस्ट खेल रहा है। पिछले दो टेस्ट की तरह इसमें भी भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही। टीम के सात खिलाड़ी तो दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके। नतीजा यह हुआ कि पूरी भारतीय टीम पहली पारी में 187 रन ही बना सकी। यह तो अच्छा हुआ पुजारा और कोहली के बीच 80 रन की साझेदारी हो गई, नहीं तो टीम की हालत और बदतर होती। कोहली ने 54 तो पुजारा ने 50 रन की पारी खेली।
3. हाशिम अमला - 45 गेंद, दिल्ली 2015, विरुद्ध - भारत4. राहुल द्रविड़ - 40 गेंद, एमसीजी 2007, विरुद्ध- ऑस्ट्रेलिया5. ट्रेवर ग्रिपर - 40 गेंद, गाले 2002, विरुद्ध- श्रीलंकाInd vs SA : 28 साल के इतिहास में तीसरी बार भारत ने ऐसी टीम उतारी टेस्ट में