गेंदबाजों की मददगार द.अफ्रीका की पिचों पर जिन 5 भारतीयों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए, वो हैं टीम से बाहर
1. अनिल कुंबलेभारत के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर रहे अनिल कुंबले का अफ्रीकी पिचों पर रिकॉर्ड काफी बेहतर है। माना जाता है कि साउथ अफ्रीका की पिचें तेज गेंदबाजों की मददगार होती हैं लेकिन इसे गलत साबित किया है कुंबले ने। भारत की तरफ से द. अफ्रीका की धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने 12 मैच खेलकर 45 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान एक बार उन्होंने 5 विकेट भी लिए।
जहीर खान से बेहतर बाएं हाथ का तेज गेंदबाज भारत को आज तक नहीं मिला। सन 2000 के आसपास इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जहीर ने कई यादगार मैच खेले। साउथ अफ्रीका की तेज पिचों पर जहीर जब गेंदबाजी करते थे तो उनकी गेंद बहुत स्विंग हुआ करती थी। यही वजह है कि अफ्रीका में वह काफी कामयाब रहे। जहीर ने वहां 8 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 30 विकेट अपने नाम किए। कोहली को तो मिली छोटी हार, इन 3 भारतीय कप्तानों से पूछिए जिन्होंने झेली है इतनी बड़ी शिकस्त
भारत के बेहतरीन स्पिनरों में शुमार हरभजन सिंह का भी द.अफ्रीका में रिकॉर्ड काफी अच्छा है। भज्जी ने वहां 4 टेस्ट खेले जिसमें उनके नाम 18 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट भी लिए। फिलहाल हरभजन टीम से बाहर हैं और आईपीएल खेलते हैं।