Ind vs SA 2nd Test Highlights: इन 5 खिलाड़ियों के दम पर भारत ने जीता पुणे टेस्ट
कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला गया। 10-13 अक्टूबर तक चले इस टेस्ट में भारत ने मेहमानों को पारी और 137 रन से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ भारत ने ये मुकाबला जीतकर टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। आइए जानें भारत की इस जीत के पांच हीरो कौन रहे...
भारत की इस जीत में ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का अहम रोल रहा। मयंक ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 108 रन की पारी खेली थी जिसके चलते भारत फर्स्ट इनिंग में बड़ा स्कोर खड़ा कर पाया। बता दें मयंक इस समय जबरदस्त फाॅर्म में हैं। वह लगातार शतक से शतक जड़ रहे। पहले टेस्ट में तो इस बल्लेबाज ने डबल सेंचुरी लगाई थी। मयंक ने पहली पारी में 215 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में मयंक का यह पहला दोहरा शतक था।
भारतीय स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने भी इस टेस्ट में सिर्फ गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी से भी लोगों का दिल जीता। बाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा पहली पारी में शतक से चूक गए मगर टीम के लिए उपयोगी 91 रन बनाए। यही नहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने खूब कमाल दिखाया। जडेजा ने दूसरी पारी में जहां तीन विकेट लिए वहीं फर्स्ट इनिंग में एक अफ्रीकी बल्लेबाज को पवेलियन भेजा था। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रवींद्र जडेजा सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। इससे पहले यह रिकाॅर्ड श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ के नाम था जिन्होंने 47 मैचों में यह कारनामा किया था मगर जडेजा ने तीन मैच पहले ही इतिहास रच दिया। इस लिस्ट में तीसरा नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल जाॅनसन का आता है जिन्होंने 49 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं चौथे नंबर पर मिचेल स्टाॅर्क हैं जिन्होंने 50 मैच खेले जबकि पाचवें पायदान पर पूर्व भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी हैं जिनको यहां तक पहुंचने के लिए 51 मैच खेलने पड़े थे।