वर्ल्ड कप : BCCI ने ICC को भेजे खत में एेसा क्या लिखा कि, परेशान हो जाएगा पाकिस्तान
नई दिल्ली (पीटीआई)। वर्ल्ड कप में 16 जून को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। शुक्रवार को बीसीसीआई की बोर्ड मीटिंग में फैसला लिया गया कि सरकार जो तय करेगी उसके बाद बीसीसीआई कोई फैसला लेगी। सीओए चीफ विनोद राय ने कहा, '16 जून में अभी काफी वक्त है। हम इस पर बाद में फैसला लेंगे लेकिन सरकार के साथ बातचीत जारी है।' बताते चलें पुलवामा हमले के बाद वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच को रद करने की मांग उठ रही है।बीसीसीआई ने आईसीसी को लिखा खतशुक्रवार को हुई बीसीसीआई मीटिंग में बोर्ड ने आईसीसी को एक खत लिखा है जिसमें पाकिस्तान के साथ संबंध न रखने की बात कही है। ये लेटर बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने आईसीसी को लिखा। आइए पढ़ें पूरा खत....
ये पत्र बीसीसीआई की तरफ से इसलिए लिखा जा रहा क्योंकि कुछ दिनों पहले भारतीय जमीं पर एक आतंकी हमले में कई भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के पीछे उन आतंकियों का हाथ है जिन्हें पाकिस्तान में पनाह मिलती है। ऐसे में बीसीसीआई को आगामी वर्ल्ड कप में शामिल हो रहे भारतीय क्रिकेटरों और स्टाॅफ की सुरक्षा की चिंता हो रही। ज्यादातर देशों ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है इसमें यूके भी शामिल है जहां वर्ल्ड कप होने जा रहा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपील करता है कि क्रिकेट कम्यूनिटी को उन देशों से सारे संबंध तोड़ देने चाहिए जहां आंतकवाद पनप रहा है। इसी के साथ बोर्ड वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की भी गुजारिश कर रहा।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का पूरा विश्वास है कि आईसीसी और ईसीबी आगामी वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों, मैच अफिशल और भारतीय फैंस को पूरी सुरक्षा प्रदान करेगा। बीसीसीआई इस संबंध में अपने सभी अधिकार सुरक्षित रखता है। ये लेटर बीसीसीआई की ओर से सीओए द्वारा जारी किया गया है।धन्यवाद और साभारराहुल जौहरीनहीं होगी IPL 12 की ओपनिंग सेरेमनी, पूरा पैसा शहीदों के परिवारों को किया जाएगा दानवर्ल्ड कप : भारत-पाक मैच देखने के लिए 4 लाख लोग लाइन में, स्टेडियम में सीटें सिर्फ 25 हजार