World Cup 2023: न्यूजीलैंड के 5 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने फिर रचा इतिहास, बने WC में ऐसा करने वाले पहले भारतीय
कानपुर(इंटरनेट डेस्क)। Mohammed Shami's ODI World Cup Record: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार एक्शन में नजर आए हैं। रविवार को इतिहास रचते हुए शमी वनडे विश्व कप में दो बार पांच विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। शमी की शानदार वापसी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने इस मैच में अपनी पहली ही बॉल पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग को बोल्ड कर दिया। इस मैच से शमी वर्ल्ड कप इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बने गए हैं। इस तरह शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी शानदार बॉलिंग से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
That's one way you make a mark!Simply amazing Shami bhai ⚡🇮🇳 #INDvsNZ pic.twitter.com/J0tcpM5ZBP — Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal)
वर्ल्ड कप में 2 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड
बता दें कि कपिल देव, वेंकटेश प्रसाद, रॉबिन सिंह, आशीष नेहरा और युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप हिस्ट्री में एक मैच में पांच विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि सभी को ऐसा रिकॉर्ड बनाने को मौका सिर्फ एक ही बार मिला है, जबकि शमी ने इन सभी दिग्गजों को पछाड़ते हुए वर्ल्ड कप में दो बार पांच विकेट लेने का खिताब अपने नाम किया है। फिलहाल वर्ल्ड कप की हिस्ट्री में मोहम्मद शमी भारत की ओर से इकलौते ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 2 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2019 में भी इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे। तब उन्होंने 54 रन देकर 5 विकेट झटके थे।
Shami is the first Indian to take 2 five-wicket haul in 48 year old World Cup history. pic.twitter.com/sJqHq3jG7s — Johns. (@CricCrazyJohns)
पहली ही गेंद पर विल यंग को किया बोल्ड
शमी ने अपनी पहली ही गेंद पर विल यंग को बोल्ड कर दिया। उसके बाद शमी ने 34 वें ओवर में भारत को बहुत बड़ी सफलता दिलाई, जब उन्होंने रचिन रविंद्र को पवेलियन वापस भेज दिया था, क्योंकि शुभमन गिल ने आसान कैच लपका। इसके बाद उन्होंने 48वें ओवर में सैंटनर को तेज यॉर्कर से क्लीन बोल्ड कर अपना तीसरा विकेट लिया और इसके बाद मैट हेनरी द्वारा छोड़े गए बैट-पैड गैप को पार करने के लिए एक इनस्विंग फुल डिलीवरी की। शमी ने पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर डेरिल मिचेल को आउट करके अपने पांच विकेट पूरे किए। बता दें कि शमी ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ही खेला है और ऐसी गेंदबाजी कर वर्ल्ड कप क्रिकेट में तहलका मचा दिया है।