भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 में भारत को 80 रन से हार मिली। भारत की इस करारी हार की वजह कीवी बल्लेबाज अिम साइफर्ट रहे। जिन्होंने मैच में तूफानी पारी खेलकर सभी भारतीय गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी।


कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 में भारत को 80 रन से करारी हार मिली। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में कीवी टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले मैच में भारत को मिली शर्मनाक हार की वजह कीवी बल्लेबाज टिम साइफर्ट रहे। न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट इंडिया के खिलाफ पहली बार खेल रहे थे और पहले ही मैच में 43 गेंदों पर 84 रन ठोंक दिए। इस दौरान साइफर्ट के बल्ले से छह छक्के और सात चौके निकले।सिर्फ चौके-छक्के से बनाए 64 रन


न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनिंग में आए साइफर्ट ने 12 ओवर तक बैटिंग की। इस दौरान उन्होंने किसी भारतीय गेंदबाज को नहीं बख्शा। भुवनेश्वर से लेकर पांड्या और खलील अहमद तक सभी की खूब पिटाई हुई। साइफर्ट ने कितनी खतरनाक बल्लेबाजी की, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने 64 रन तो सिर्फ चौके-छक्कों से बनाए।मैक्कुलम का वीडियो देखकर उतरे मैदान पर

मैच के बाद साइफर्ट से जब उनकी इस आतिशी पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, टीम मैनेजमेंट ने जब ओपनिंग की जिम्मेदारी थी तो वह हैरान रह गए थे। हालांकि मैच शुरु होने से पहले उन्होंने यू-ट्यूब पर कुछ पुराने वीडियो देखे। ये वीडियो खुद के नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम के थे। साइफर्ट का कहना है, वह मैक्कुलम को अपना हीरो मानते हैं और उनकी तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं।'पिछले एक साल में सिर्फ 42 रन बनाए थेन्यूजीलैंड के 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज साइफर्ट को इससे पहले कोई नहीं जानता था। दरअसल साइफर्ट ने न्यूजीलैंड के लिए पहला मैच एक साल पहले खेला था। पिछले 12 महीनों में साइफर्ट हमेशा खराब परफार्मेंस देते आए। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत के खिलाफ वेलिंग्टन टी-20 से पहले साइफर्ट के खाते में कुल 42 रन थे, ये रन उन्होंने आठ मैचों में बनाए थे। मगर इंडिया के खिलाफ साइफर्ट ने 84 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया। बता दें साइफर्ट पहली बार ओपनिंग करने आए, इससे पहले वह सातवें या उसके बाद के बल्लेबाजी क्रम में बल्लेबाजी करते थे।Ind vs Nz : भारत से जीत छीनने वाला ये टिम साइफर्ट कौन है, 1 साल के बराबर रन एक मैच में बना दिए

Ind vs Nz : पहले टी-20 में भारत को मिली सबसे बड़ी हार, बनाए ये 5 शर्मनाक रिकाॅर्ड

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari