Ind vs Nz टी-20 : पिछली 10 सीरीज से कोर्इ नहीं हरा पाया टीम इंडिया को
कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज बुधवार से खेली जाएगी। पहला मैच वेलिंग्टन में होगा। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया का लक्ष्य टी-20 सीरीज में जीत हासिल करना होगा। हालांकि मेजबान कीवी टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत भारत के विजय रथ को रोकने की होगी। बता दें टीम इंडिया पिछली 10 टी-20 सीरीज में हारी नहीं है। ऐसे में भारत अगर एक सीरीज और जीत जाता है तो लगातार सबसे ज्यादा टी-20 सीरीज जीतने वाले संयुक्त रूप से पहली टीम बन जाएगी। अभी ये रिकाॅर्ड पाकिस्तान के नाम है। भारत की चिर-प्रतिद्वंदी पाक टीम को लगतार 11 टी-20 सीरीज में कोई नहीं हरा पाया।ये हैं भारत की पिछली 10 टी-20 सीरीज का परिणामभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 2018
टीम इंडिया ने आखिरी टी-20 सीरीज पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने यहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी, जोकि 1-1 से बराबर रही थी।
साल 2018 में वेस्टइंडीज टीम नवंबर में भारत दौरे पर थी। भारत ने अपने घर पर कैरेबियाई के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जिसमें भारत ने मेहमान टीम का पूरी तरह से सफाया कर दिया। भारत ने ये सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी।भारत बनाम इंग्लैंड - 2018पिछले साल टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी। इसमें भारत को 2-1 से जीत मिली थी।भारत बनाम आयरलैंड - 2018इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया ने आयरलैंड में दो मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी जिसमें टीम इंडिया 2-0 से विजयी रही। भारत ने आयरलैंड का पूरी तरह से सफाया कर दिया।
साल 2017 में श्रीलंक ने भारत दौरा किया था। जहां टीम इंडिया ने मेहबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी। भारत ने इस सीरीज में श्रीलंका का पूरी तरह से सफाया किया और तीनों मैच जीते।