दुनिया में ये दो टीमें हैं, जो सबसे ज्यादा जीतती हैं टी-20
कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा। दोनों टीमों के बीच पहले मैच में बड़ी जंग देखने को मिली थी। आखिर में बाजी न्यूजीलैंड ने मारी और भारत को 80 रन से हराया। रोहित एंड टीम के लिए ये हार काफी निराशाजनक है क्योंकि भारत दुनिया की उन टाॅप 2 टीमों में शुमार है जो सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतती हैं। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के बाद भारत दूसरी टीम है जिसके खाते में सबसे ज्यादा टी-20 जीत हैं।
टी-20 क्रिकेट की सबसे सफल टीम की बात करें तो पाकिस्तान का नाम सबसे पहले आता है। पाक टीम ने सबसे ज्यादा 142 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 90 में जीत मिली। टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाली सभी टीमों में ये सबसे ज्यादा जीत है। इसके बाद दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है। भारत ने 112 मैच खेेले हैं जिसमें 69 में उन्हें जीत मिली। न्यूजीलैंड फिलहाल इस लिस्ट में काफी पीछे है। कीवियों के खाते में 56 टी-20 जीत हैं।
दुनिया में ऐसी कोई टीम नहीं है जो टी-20 मैच न हारी हो। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दुनिया की कुल 28 टीमों ने टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है। इसमें आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की टीम भी शामिल है। मगर कोई टीम ऐसी नहीं जिसे हार न मिली हो। कुवैत और कतर को सबसे कम एक-एक हार मिली है, हालांकि इन्होंने मैच भी बहुत कम खेेले हैं।