भारत-न्यूजीलैंड मैच में हुआ बवाल, बल्लेबाज को जबरदस्ती दिया गया आउट
कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा। भारत के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि रोहित एंड टीम सीरीज में 0-1 से पीछे है। खैर कीवी कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। अभी छह ओवर ही खेले गए थे कि मैदान पर एक विवाद खड़ा हो गया। ये विवाद कीवी बल्लेबाज डेरेल मिचेल के आउट होने पर हुआ। दरअसल कीवी पारी का छठवां ओवर क्रुणाल पांड्या फेंक रहे थे। क्रुणाल की एक गेंद मिचेल के पैड पर टकराई। सभी भारतीय खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और ऑन फील्ड अंपायर ने आउट दे दिया।
हाॅट स्पाॅट पर दिखा गेंद-बल्ले का संपर्क
मिचेल अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे। उन्होंने वहीं से इशारा किया कि गेंद पहले उनके बल्ले में लगी है। इसके बाद नाॅन स्ट्राइक एंड पर खड़े कीवी कप्तान केन विलियमसन ने भी डीआरएस पर सहमति जताई। अब ये फैसला थर्ड अंपायर के पास चला गया। टीवी अंपायर शाॅन हेग ने पहले हाॅट स्पाॅट पर चेक किया तो गेंद बल्ले को छूती हुई गई थी। मगर बाद में जब उन्होंने स्निको मीटर पर चेक किया तो कोई स्पाइक नजर नहीं आए। इसके बाद अंपाया ने फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखते हुए मिचेल को आउट दे दिया।
फिर भी दिया गया आउट
थर्ड अंपायर द्वारा आउट के फैसले को सुन मिचेल के साथ-साथ उनके कप्तान भी हैरान रह गए। सभी ने देखा कि हाॅट स्पाॅट पर गेंद और बल्ले का संपर्क देखा गया था। फिर भी मिचेल को आउट दिया गया। हालांकि मैदान छोड़ने से पहले मिचेल की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और एमएस धोनी से कुछ बातचीत हुई थी। मगर इस विवाद ने डीआरएस को फिर से चर्चा में ला दिया।
दुनिया में ये दो टीमें हैं, जो सबसे ज्यादा जीतती हैं टी-20जब 1 गेंद पर बन गए 17 रन, वीडियो में देखें कैसे