India vs New Zealand: आज 3 अलग-अलग मैदानों में खेले जाएंगे भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले
कानपुर। India vs New Zealand: क्रिकेट इतिहास में 24 जनवरी को दिन पूरी तरह से भारत बनाम न्यूजीलैंड के नाम होने वाला है। आज दोनों टीमों के बीच कुल तीन मुकाबले खेले जा रहे हैं। यह तीनों मैच अलग-अलग मैदान में आयोजित हो रहे। सबसे पहला मैच भारत ए बनाम न्यूजीलैंड ए के बीच का है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। यह मैच शुक्रवार सुबह 3:30 बजे शुरु हो गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ए ने पहले खेलते हुए सात विकेट के नुकसान पर 295 रन बना लिए हैं। जवाब में भारत की ए टीम ने खबर लिखे जाने तक तीन विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए थे।
भारत ए टीम के अलावा भारतीय क्रिकेट सीनियर टीम भी शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत कर रही है। पांच मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार आज दोपहर 12:20 बजे खेला जाएगा। विराट सेना इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच यह पहली टी-20 जंग ऑकलैंड के ईडन पार्क में होगी। यह वही मैदान है जहां भारत ने आज तक सिर्फ एक बार टी-20 खेला है और उसमें टीम इंडिया विजयी रही थी।