India vs New Zealand Series: चोटिल रोहित की जगह वनडे टीम में शामिल हुए मयंक अग्रवाल, टेस्ट में शुभमन गिल को मिली जगह
नई दिल्ली (पीटीआई)। Rohit Sharma Replacement टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट के चलते न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। कीवियों के खिलाफ पांचवें टी-20 में रोहित की पैर की मांसपेशियों में खिचांव आ गया था जिसके बाद वह न तो बैटिंग कर पाए, न ही फील्डिंग। अब भारत को 5 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। ऐसे में रोहित का इतनी जल्दी फिट होना असंभव है, इसलिए उन्हें इस दौरे से बाहर कर दिया गया। चोटिल रोहित की जगह भारतीय वनडे टीम में मयंक अग्रवाल को मौका दिया जाएगा, वहीं टेस्ट टीम में शुभमन गिल की वापसी हो जाएगी। अग्रवाल की वनडे टीम में वापसी
बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों की मानें तो, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और पृथ्वी शॉ के साथ रोहित की जगह वनडे में तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह लेंगे। अग्रवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान घुटने की चोट के कारण अनुपस्थित थे, मगर अब उनकी सफेद गेंद के खेल में वापसी तय है। वहीं टेस्ट टीम में, शुभमन गिल केएल राहुल और पृथ्वी शॉ के साथ रोहित की अनुपस्थिति में तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल होंगे। घर पर भारत की आखिरी दो टेस्ट सीरीज (बनाम दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश) के दौरान, गिल रोहित और अग्रवाल के लिए सलामी बल्लेबाज थे। बता दें गिल ने क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ मैच में 83 और 204 रन की पारी खेली जिसके बाद उनकी भारतीय टीम में जगह पक्की हो गई।अफिशल एनाउंसमेंट है बाकीटेस्ट टीम की आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है, लेकिन यह पता चला है कि यह पहले ही चुना जा चुका है और केवल आधिकारिक घोषणा होने वाली है। बता दें एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पुरानी चयन समिति ने इन खिलाड़ियों को चुना है, चूंकि अभी नई सलेक्शन कमेटी बनी नहीं है। ऐसे में पुरानी कमेटी की ही बात माननी पड़ेगी लेकिन आधिकारिक घोषणा के लिए कुछ समय लग सकता है, क्योंकि चयन समिति के सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं।