आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जानिए भारत में कितने बजे शुरु होगा मैच और कहां दे खकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग...


कानपुर।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा। कोहली एंड टीम न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर दे सकती है। आइए जानें भारत में किस चैनल पर होगा लाइव टेलिकाॅस्ट।भारत में इन चैनल्स पर देखिए लाइव मैचभारत में वर्ल्ड कप के सारे मैच स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाए जाएंगे। ये मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 HD Hindi चैनल पर लाइव टेलिकाॅस्ट होंगे। इसके अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड, बांग्ला और मराठी के स्पोर्ट्स चैनल्स पर भी मैचों का सीधा प्रसारण होगा।दूरदर्शन पर भी होगा सीधा प्रसारणअगर आप स्टार चैनल्स के यूजर नहीं है। तो दूरदर्शन चैनल पर भी मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।कितने बजे आएंगे मैच


भारत में टीम इंडिया के सभी मैचों का प्रसारण दोपहर 3 बजे से होगा। हालांकि इंग्लैंड के समय के मुताबिक, ये मैच सुबह 10:30 बजे से शुरु होंगे। भारत में 3 बजे इसलिए प्रसारित होगा क्योंकि भारत का समय इंग्लैंड के समय से 4:30 घंटे आगे चलता है।ICC World cup 2019 : बुमराह ने याॅर्कर मारकर अपनी ही टीम का खिलाड़ी किया घायलऑनलाइन यहां देखिए

वर्ल्ड कप 2019 के सारे मैच ऑनलाइन आप हाॅटस्टार पर देख सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल में हाॅटस्टार एप जरूर होना चाहिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari