Ind vs nz : सिर्फ 3 कप्तानों को मिली है न्यूजीलैंड में जीत, विराट का है पहला दौरा
कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज बुधवार से हो रहा। पहला मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए यह दौरा मुश्किल होगा या आसान, यह तो वक्त बताएगा। मगर विराट कोहली के लिए यह दौरा काफी अहम है। विराट बतौर कप्तान पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं के घर पर वनडे सीरीज खेलेंगे। भारत ने न्यूजीलैंड में पहला वनडे 1976 में खेला था और पिछले 43 सालों में यहां कुल तीन कप्तानों को जीत मिल पाई है।
न्यूजीलैंड में भारत को पहली वनडे जीत के लिए 14 साल इंतजार करना पड़ा। साल 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेलिंग्टन में खेले गए एक वनडे में कीवियों को 1 रन से हराया था। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं के घर पर भारत की पहली वनडे जीत थी। हालांकि दो मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर रही थी क्योंकि भारत सीरीज का पहला मैच हार गया था। बताते चलें न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाले भारतीय कप्तान अजहर ही हैं। अजहर ने कीवियों को उनके घर पर कुल 5 बार हराया।
अजहर के बाद न्यूजीलैंड में भारत को वनडे जीत दिलाने वाले दूसरे कप्तान सौरव गांगुली हैं। दादा ने साल 2003 में न्यूजीलैंड में दो वनडे मैच जीते थे। पहला मैच वेलिंग्टन में खेला गया था जहां भारत को दो विकेट से जीत मिली वहीं दूसरा मैच ऑकलैंड में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने कीवियों को एक विकेट से हराया।