Ind vs Nz : वनडे में 7वीं बार टीम इंडिया 100 रन से पहले हुर्इ ढेर, ये है सबसे कम स्कोर
कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेले जा रहे चौथे वनडे में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से तहस-नहस हो गई। टीम इंडिया पूरे 50 ओवर खेले बिना 92 रन पर सिमट गई। भारतीय बल्लेबाजों ने कितनी खराब बल्लेबाजी की, इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन नौवें नंबर के बल्लेबाज युजवेंद्र चहल ने बनाए। चहल ने 18 रन की पारी खेली। वैसे आपको बता दें वनडे क्रिकेट में यह सातवीं बार हुआ है जब टीम इंडिया 100 रन भी नहीं बना पाई।ये है भारत के सात सबसे कम स्कोर -92 रन - विरुद्घ न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा पांच मैचों की सीरीज में भारत भले ही 3-0 की अजेय बढ़त ले चुका। मगर चौथे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। पूरी भारतीय टीम 30.5 ओवर खेलकर 92 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत का यह दूसरा सबसे कम स्कोर है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टीम इंडिया का हाल कुछ ऐसा ही हुआ था। ये मैच 2006 में डरबन में खेला गया था। जिसमें भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए 249 रन चाहिए थे। मगर पूरी भारतीय टीम 29.1 ओवर में 91 रन में सिमट गई।88 रन - विरुद्घ न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार भारत ने सबसे कम वनडे स्कोर 2010 में बनाया था। यह एक ट्राईएंगुलर सीरीज थी जिसमें भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने हिस्सा लिया था। इस सीरीज का पहला मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जिसमें भारत को जीत के लिए 289 रन चाहिए थे मगर पूरी भारतीय टीम 29.3 ओवर में 88 रन पर सिमट गई थी।79 रन - विरुद्घ पाकिस्तानसाल 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ भी भारत को ऐसे ही शर्मनाक तरीके से ऑलआउट होना पड़ा था। सियालकोट में खेले गए इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा था और पूरी टीम 34.2 ओवर खेलकर 79 रन पर ढेर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1981 में सिडनी वनडे में भारत 63 रन पर ढेर हो गया था। तब टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और पूरी टीम 25.5 ओवर में ही सिमट गई। 54 रन - विरुद्घ श्रीलंकावनडे क्रिकेट में भारत का सबसे कम स्कोर 54 रन है। ये स्कोर साल 2000 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। दरअसल ये चैंपियंस ट्राॅफी का फाइनल मैच था जिसमें श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 300 रन का लक्ष्य दिया था। मगर पूरी भारतीय टीम 26.3 ओवर में 54 रन ही बना सकी।जितनी सैलरी विराट, रोहित और धवन की मिलकर है, उतनी रकम अकेले इस खिलाड़ी को मिली