Ind vs Nz : वनडे इतिहास में पहली बार भारत के शुरुआती 6 बल्लेबाजों ने बनाए इतने कम रन
कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच हैमिल्टन के सीडेन पार्क में खेला गया। जहां भारत को आठ विकेट से करारी हार मिली। भारत की इस बड़ी हार की वजह खराब बल्लेबाजी रही। न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था और पूरी टीम इंडिया 30.5 ओवर में 92 रन पर ऑलआउट हो गई। कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। चार बल्लेबाजों को छोड़ दें तो बाकी खिलाड़ी दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए।
एक वक्त लग रहा था कि टीम इंडिया 50 रन पर ही सिमट जाएगी, क्योंकि शुरुआती बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लाॅप रहे। ओपनर शिखर धवन (13) और रोहित शर्मा (7) रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी 9 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक तो खाता भी नहीं खोल सके। वहीं केदार जाधव सिर्फ एक रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इस तरह भारत के शुरुआती छह बल्लेबाजों ने मिलकर मात्र 30 रन बनाए।
भारतीय वनडे क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब टीम के शुरुआती बल्लेबाजों ने घर के बाहर सबसे खराब प्रदर्शन किया है। रोहित एंड टीम ने 37 साल पुराना रिकाॅर्ड तोड़ा है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत के बाहर अभी तक किसी वनडे मैच में भारत के टाॅप 6 बल्लेबाजों का कुल स्कोर 39 रन था। भारत ने यह मैच 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था। मगर अब रोहित के नाम ये शर्मनाक रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। रोहित की टीम के शुरुआती छह बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 30 रन बना पाए।
आपको बता दें वनडे क्रिकेट में यह सातवीं बार हुआ है जब टीम इंडिया 100 रन भी नहीं बना पाई। इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ दो बार 88 और 92 रन बनाए। भारत का वनडे में सबसे कम स्कोर 54 रन है जोकि श्रीलंका के खिलाफ बनाया गया था।Ind vs Nz : वनडे में 7वीं बार टीम इंडिया 100 रन से पहले हुई ढेर, ये है सबसे कम स्कोरInd vs Nz : भारत के लिए मनहूस रहा है हैमिल्टन मैदान, एक कप्तान को छोड़ यहां सभी को मिली हार