भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच माउंट मउनगनर्इ में खेला जा रहा। इस मैच के लिए पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को टीम से बाहर रखा गया। उनकी जगह हार्दिक पांड्या को खेलने का मौका मिला। आइए जानें धोनी को बाहर करने की क्या है वजह..

कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच माउंट मउनगनई में खेला जा रहा। भारत इस सीरीज में 2-0 की बढ़त पहले बना चुका है। ऐसे में विराट सेना तीसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगी। हालांकि इस मैच के लिए टीम इंडिया ने एक बड़ा बदलाव किया है। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की जगह टीम में हार्दिक पांड्या को शामिल किया गया। माही को बाहर रखने की एक बड़ी वजह है, दरअसल दूसरे मैच के दौरान धोनी को पैर की नसों में खिंचाव की शिकायत थी। ऐसे में उन्हें तीसरे वनडे के लिए आराम दिया गया।

6 साल पहले भी हुए थे ऐसे ही बाहर

एमएस धोनी के करीब 14 साल लंबे अंतररार्ष्ट्रीय करियर में ऐसा बहुत कम देखने को मिला, जब माही चोट के चलते टीम से बाहर हों। पूरे करियर में धोनी सिर्फ तीन बार चोट सा बीमारी से टीम से बाहर रहे। इससे पहले साल 2013 में धोनी भारत की वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे। यह एक त्रिकोणीय सीरीज थी जो वेस्टइंडीज में खेली गई थी। तब भी माही की नसों में खिंचाव की समस्या थी।
2007 में हुआ था वायरल बुखार
वनडे करियर में एमएस धोनी पहली बार टीम से बाहर साल 2007 में हुए थे। उस वक्त माही को वायरल बुखार हुआ था। ऐसे में वह खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। तब धोनी को आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच मिस करना पड़ा था।

इस समय है जबरदस्त फार्म में
37 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इस समय जबरदस्त फार्म में हैं। 2019 में धोनी का एक अलग अंदाज देखने को मिला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में उनकी बैटिंग नहीं आई थी। वहीं दूसरे मैच में नाबाद 48 रन की पारी खेली थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में धोनी ने लगातार तीन हाॅफसेंचुरी जड़ मैन ऑफ द सीरीज जीत थी।

अब छुट्टियां बहुत लेते हैं विराट, साल में तीसरी बार टीम से हुए बाहर

 


न्यूजीलैंड में एक नई गाड़ी से घूम रहे धोनी और कोहली, सड़क पर देखने को नहीं मिलती ये कभी

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari