आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में गुरुवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला पूरा हो पाएगा या नहीं इसको लेकर संशय है क्योंकि बारिश के चलते दोनों टीमें 50-50 ओवर नहीं खेल पाएंगी।


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया अपना तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है। ट्रेंट ब्रिज मैदान में होने वाला ये मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक कोई भी मुकाबला नहीं हारी हैं। मगर एक-दूसरे के खिलाफ जीत पाएंगे या नहीं, इसमें संदेह है। दरअसल गुरुवार को नाॅटिंघम का मौसम खराब रहेगा। पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है, ऐसे में भारत-न्यूजीलैंड मैच भी वर्षा प्रभावित हो सकता है।यहां कैसा रहेगा मौसम


इंग्लैंड में इन दिनों काफी ठंड पड़ रही है। वहीं जगह-जगह बारिश भी हो रही। ऐसा ही कुछ हाल नाॅटिंघम का है जहां भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। ट्रेंट ब्रिज में जब दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी तो इनकी निगाहें मौसम पर जरूर रहेंगी। 13 जून को नाॅटिंघम में दोपहर बाद मौसम बिगड़ने और गरज के साथ बारिश हो सकती है।

येलो वार्निंग जारी की गई

नाॅटिंघम में मौसम कितना खराब है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। लोकल वेबसाइट नाॅटिंघम पोस्ट के मुताबिक, यहां के इलाकों के लिए येलो वार्निंग दी गई है। यानी कि काफी बारिश होने की संभावना है। यही नहीं लोकल अर्थाॅरिटी की मानें तो बारिश के बाद बाढ़ आने का भी खतरा है।  ICC Cricket World Cup 2019: जानें किस चैनल पर दिखाया जाएगा Ind vs NZ मैच, क्या होगी टाइमिंगICC World Cup 2019 : Ind vs NZ मैच में एक भी सीट नहीं खाली, बिके 15 हजार रुपये वाले टिकट भीपूरे नहीं हो पाएंगे 100 ओवरभारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में दोनों टीमों को 50-50 ओवर खेलने को मिलेंगे, इसकी संभावना काफी कम है। बारिश की वजह से खेल बीच में कई बार रोका जा सकता है। मौजूदा वर्ल्डकप में बारिश का सबसे ज्यादा असर श्रीलंकन क्रिकेट टीम पर पड़ा। श्रीलंका के दो मैच रद हुए। इसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच शामिल हैं। इन दोनों मैचों में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी। वहीं साउथैप्टन में साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच मैच में 7.3 ओवर खेले गए थे फिर बारिश के बाद मैच रद करना पड़ा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari