आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 18वां मैच बारिश के कारण रद हो गया। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच ये मैच नाॅटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में आयोजित किया गया था मगर तेज बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में गुरुवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद हो गया। नाॅटिंघम में काफी तेज बारिश के चलते मैच नहीं हो सका। टूर्नामेंट में एक भी मैच न हारने वाले भारत और न्यूजीलैंड को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। बात दें मौजूदा वर्ल्डकप में ये चौथा मैच है जो बारिश में धुल गया।श्रीलंका के दो मैच हुए रदवर्ल्डकप में बारिश होने से सबसे ज्यादा असर श्रीलंकन क्रिकेट टीम पर पड़ा। श्रीलंका के दो मैच रद हुए। इसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच शामिल हैं। इन दोनों मैचों में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी। वहीं साउथैप्टन में साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच मैच में 7.3 ओवर खेले गए थे फिर बारिश के बाद मैच रद करना पड़ा। और अब भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच भी इस लिस्ट में शामिल हो गया।


ये चार मैच हुए रद

मैचजगह
भारत बनाम न्यूजीलैंडट्रेंट ब्रिज, नाॅटिंघम
बांग्लादेश बनाम श्रीलंकाब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड, बि्रस्टल
साउथ अफी्रका बनाम वेस्टइंडीजहैंपशाॅयर बाउल, साउथैप्टन
पाकिस्तान बनाम श्रीलंकाब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड, बि्रस्टल

औसत से दोगुनी हो रही बारिश


इस वर्ल्डकप में बारिश के कारण बार-बार मैच रद होने से फैंस काफी परेशान हैं। हालांकि अाईसीसी ने काफी सोच-समझकर शेड्यूल तय किया था। मगर इंग्लैंड में इतनी बारिश हो जाएगी यह किसी ने नहीं सोचा था। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चीफ एक्जीक्यूटिव डेव रिचर्डसन ने हाल ही में कहा था कि, विश्वकप का आयोजन इंग्लैंड में इसलिए किया गया था क्योंकि यहां जून में बारिश लगभग न के बराबर होती है। मगर इस साल इस महीने औसतन से दोगुनी बारिश हो रही है जिसका असर वर्ल्डकप मैचों में पड़ रहा है। आमतौर पर यूके में जून का महीना तीसरा सबसे सूखा महीना माना जाता है। साल 2018 में इंग्लैंड में जून में सिर्फ 2 मिमी बारिश हुई थी कि जबकि पिछले 24 घंटों में साउथ ईस्ट इंग्लैंड में करीब 100 मिमी बारिश हो चुकी है। BCCI ने यह कर दिया तो शिखर धवन ठीक होने के बाद भी वर्ल्डकप नहीं खेल पाएंगेक्यों नहीं हो सकता रिजर्व डे

बारिश में मैच रद होने के बाद रिजर्व डे क्यों नहीं हो सकता। इसके जवाब भी रिचर्डसन पहले दे चुके हैं। आईसीसी का कहना है, 'रिजर्व डे के लिए आपको पिच की तैयारी से लेकर टीम रिकवरी और वेन्यू मैनेजमेंट जैसी तमाम तैयारी करनी पड़ती हैं। वहीं ब्राॅडकाॅस्टर से लेकर दर्शकों के दोबारा स्टेडियम मे आने को लेकर तमाम परेशानी सामने आ सकती हैं। इसके अलावा रिजर्व डे पर बारिश नहीं होगी इसकी गारंटी कोई कैसे दे सकता है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari