Ind vs NZ: न्यूजीलैंड की धरती पर आज तक भारत ने नहीं जीता टी-20 मैच
कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा टीम की अगुआई करेंगे। रोहित चाहेंगे कि वनडे की तरह कीवियों को टी-20 में भी उनके घर पर मात दें। हालांकि भारत के लिए यह आसान नहीं रहने वाला क्योंकि इंडिया का न्यूजीलैंड में पिछला टी-20 रिकाॅर्ड देखें तो भारत को आज तक यहां टी-20 में जीत नहीं मिली है। यानी कि न्यूजीलैंड की धरती पर कीवी टीम भारत के सामने अजेय रही है।
क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत ने न्यूजीलैंड में अभी तक कुल दो टी-20 मैच खेले हैं और दोनों बार भारत को हार मिली। ये मैच साल 2009 में एमएस धोनी की कप्तानी में खेले गए थे। तब टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर थी और पहला मैच 25 फरवरी को क्राइस्टचर्च में आयोजित किया गया था। कीवी कप्तान ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम ने सात विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। इसके बाद दूसरा मैच वेलिंग्टन में खेला गया जहां भारत को पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी।