29 अक्टूबर को ग्रीनपार्क में तीसरा और आखिरी वनडे मैच के लिए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी गुरुवार शाम को कानपुर पहुंच गए। पुणे से लखनऊ की फ्लाइट के बाद खिलाडिय़ों को अमौसी एयरपोर्ट से सीधे होटल लैंडमार्क लाया गया जहां खिलाडिय़ों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया।

स्वागत सत्कार कुछ अलग तरीके से
दिलचस्प बात ये थी कि खिलाडिय़ों के स्वागत के लिए इस बार की थीम काफी अलग थी। बैक ग्राउंड में शंख, घंटे और घडिय़ाल का ऑडियो बज रहा था, जबकि होटल की लॉबी में दिए जलाए गए थे। यही नहीं, सभी खिलाडिय़ों को केसरिया रंग की शॉल भी गिफ्ट की गई, जिससे पूरा माहौल धार्मिक और भक्तिमय बन गया।

मस्ती के मूड में नजर आए कीवी प्लेयर्स
न्यूजीलैंड के खिलाडिय़ों की अगुवाई कप्तान केन विलियमसन ने की। उनके पीछे मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, रॉस टेलर, टॉम लाथम, कोलिन मुनरो, टिम साऊदी, ट्रेंट बोल्ट और ग्रैंडहोम ने एंट्री की। इस दौरान टीम के खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आ रहे थे। वो एक-दूसरे के साथ मस्ती कर रहे थे। एक सपोर्ट स्टाफ तो स्वागत में मिले फूल के साथ खेल रहा था और बाकी खिलाडिय़ों को उससे परेशान भी कर रहा था

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने कुछ इस अंदाज में मारी एंट्री।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कुछ इस अंदाज में स्वागत किया गया।

रॉस टेलर सहित सभी कीवी खिलाड़ी भी होटल पहुंचे।

कुंग-फू पांड्या यानी हार्दिक पांड्या भी अपने अनोखे स्टाईल में होटल के अंदर प्रवेश करते हुए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari