India vs New Zealand 1st Test भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। चौथे दिन भारत ने कीवियों को जीत के लिए 9 रन का लक्ष्य दिया था जिसे मेजबान टीम ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

कानपुर। India vs New Zealand 1st Test भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेला गया पहला टेस्ट चौथे दिन ही समाप्त हो गया। चौथे दिन भारत की दूसरी पारी 191 रन पर समेटने के बाद कीवियों को जीत के लिए सिर्फ 9 रन का लक्ष्य मिला था। जिसे न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। इसी के साथ मेजबान न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैन ऑफ द मैच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी रहे जिन्होंने दोनो पारियों में मिलाकर कुल 9 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी

भारत को दूसरी पारी में सस्ते में समेटन में कीवी तेज गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। भारत ने सेकेंड इनिंग में सिर्फ 191 रन बनाए। चौथे दिन का खेल शुरु होने पर अजिंक्य रहाणे व हनुमा विहारी क्रीज पर मौजूद थे। मगर रहाणे ने अभी एक रन ही बनाया था कि ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें विकेटकीपर बीजे वॉल्टिंग के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को पांचवां झटका दिया। इसके बाद हनुमा विहारी भी 15 रन के निजी स्कोर पर टिम साउदी का शिकार बने। साउदी ने उन्हें बोल्ड किया। हालांकि इसके बाद बैटिंग करने आए रिषभ पंत ने थोड़ी तेज पारी खेलकर भारत को मैच में वापस लाने की कोशिश की, मगर दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। आर अश्विन 4 रन बनाकर आउट हुए, वहीं ईशांत शर्मा 12 रन पर चलते बने। इसके बाद भारत का 9वां विकेट पंत के रूप में गिरा, जिन्होंने 25 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा, इसी के साथ पूरी टीम इंडिया 191 रन पर सिमट गई। भारत को सिर्फ 8 रन की लीड मिली थी और कीवियों को जीत के लिए 9 रन बनाने जिन्होंने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए 348 रन
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे। इसमें सबसे बड़ा योगदान केन विलियमसन का रहा जिन्होंने 89 रन की शानदार पारी खेली थी। हालांकि इसके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। कॉलिन डी ग्रैंडहोम (43) काइल जैमिसन (44) और ट्रेंट बोल्ट (38) ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में खूब दम किया। इन पुछल्ले बल्लेबाजों ने न सिर्फ विकेट बचाए रखा बल्कि तेज गति से रन बनाए जिसकी वजह से न्यूजीलैंड ने पहली पारी के आधार पर भारत पर बड़ी बढ़त बना ली थी। हालांकि इस पारी में ईशांत ने पांच विकेट झटके मगर उनकी गेंदबाजी भारत को जीत नहीं दिला सकी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari