भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 में भारत को 80 रन से हार मिली। टी-20 इतिहास में इंडिया की ये सबसे बड़ी हार है। इसी के साथ इस मैच में भारत ने कर्इ शर्मनाक रिकाॅर्ड बनाए।


कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच भारत के हाथ से निकल गया। इस मैच में भारत को काफी बड़ी हार झेलनी पड़ी। कीवियों ने मेहमान टीम को 80 रन से हराया। रनों के लिहाज से भारत की टी-20 क्रिकेट में ये सबसे बड़ी हार है। इससे पहले भारत को 2010 में ऑस्ट्रेलिया ने 49 रनों से हराया था।सबसे बड़ा स्कोर बनान्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टी-20 में भारत के खिलाफ 219 रन बनाए। कीवी टीम का इंडिया के विरुद्घ ये हाईएस्ट टी-20 स्कोर है। न्यूजीलैंड का ये तीसरा सबसे बड़ा टी-20 टोटल है।खूब पिटे गेंदबाज


वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 में भारतीय गेंदबाजों खलील अहमद और भुवनेश्वर कुमार ने मिलकर 95 रन दिए। टी-20 में किसी भी भारतीय गेंदबाज जोड़ी द्वारा लुटाए गए ये सबसे ज्यादा रन है। इसमें खलील ने जहां 48 रन दिए, वहीं भुवी ने 47 रन लुटाए।पांड्या का सबसे खराब प्रदर्शन

भारतीय गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने अपने चार ओवर के स्पेल में 51 रन लुटाए। टी-20 क्रिकेट में उनका यह अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। इसी के साथ यह पहला मौका आया जब भारत के तीन गेंदबाजों ने एक मैच में 45 या उससे ज्यादा रन गंवाए।फिर से मिली हारदुनिया में न्यूजीलैंड ही ऐसी टीम है जिसके खिलाफ भारत का टी-20 रिकाॅर्ड सबसे खराब है। कीवियों के खिलाफ भारत ने सात मैच हारे हैं और सिर्फ दो में जीत मिली।साइफर्ट ने पारी पड़ी भारीन्यूजीलैंड को मैच जिताने वाले टिम साइफर्ट ने इस मैच में 84 रन की पारी खेली। बता दें इससे पहले साइफर्ट ने अपने टी-20 करियर में कुल 42 रन ही बनाए थे। टी-20 में साइफर्ट ने पहली बार ओपनिंग की और गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।विराट कोहली के बिना इतने टी-20 मैच हारती है टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ फिर गंवाया मैचInd vs NZ: न्यूजीलैंड की धरती पर आज तक भारत ने नहीं जीता टी-20 मैच

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari