Ind vs Nz : पहले टी-20 में भारत को मिली सबसे बड़ी हार, बनाए ये 5 शर्मनाक रिकाॅर्ड
कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच भारत के हाथ से निकल गया। इस मैच में भारत को काफी बड़ी हार झेलनी पड़ी। कीवियों ने मेहमान टीम को 80 रन से हराया। रनों के लिहाज से भारत की टी-20 क्रिकेट में ये सबसे बड़ी हार है। इससे पहले भारत को 2010 में ऑस्ट्रेलिया ने 49 रनों से हराया था।
वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 में भारतीय गेंदबाजों खलील अहमद और भुवनेश्वर कुमार ने मिलकर 95 रन दिए। टी-20 में किसी भी भारतीय गेंदबाज जोड़ी द्वारा लुटाए गए ये सबसे ज्यादा रन है। इसमें खलील ने जहां 48 रन दिए, वहीं भुवी ने 47 रन लुटाए।
भारतीय गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने अपने चार ओवर के स्पेल में 51 रन लुटाए। टी-20 क्रिकेट में उनका यह अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। इसी के साथ यह पहला मौका आया जब भारत के तीन गेंदबाजों ने एक मैच में 45 या उससे ज्यादा रन गंवाए।फिर से मिली हारदुनिया में न्यूजीलैंड ही ऐसी टीम है जिसके खिलाफ भारत का टी-20 रिकाॅर्ड सबसे खराब है। कीवियों के खिलाफ भारत ने सात मैच हारे हैं और सिर्फ दो में जीत मिली।