India vs New Zealand 1st ODI: अय्यर ने 16वें मैच में जड़ी पहली वनडे सेंचुरी, जानें कोहली, सचिन और गांगुली को कितना वक्त लगा था
कानपुर। India vs New Zealand 1st ODI 25 साल के युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आखिरकार अपना पहला वनडे शतक लगा ही दिया। अय्यर के बल्ले से इस शतक का इंतजार करोड़ों भारतीय फैंस को था। इससे पहले श्रेयस ने छह हाॅफसेंचुरी लगाई थी मगर अब उन्होंने अपना नाम शतकवीरों की लिस्ट में भी शामिल कर लिया है। अय्यर को पहला वनडे शतक लगाने के लिए 16 मैच खेलने पड़े। इस दौरान अय्यर ने 52.66 की औसत से 632 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल है।
कोहली ने 14वें मैच में किया था ये कारनामामौजूदा वक्त में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से भी पहला वनडे शतक काफी देर में आया था। रन मशीन कोहली ने 14 मैच खेलने के बाद पहली वनडे सेंचुरी जड़ी। ये शतक विराट ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। उस मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 315 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने गौतम गंभीर 150 और विराट कोहली के 107 रन की बदौलत सात विकेट से मैच जीत लिया। हालांकि ज्यादा रन बनाने के चलते गंभीर मैन ऑफ द मैच रहे थे मगर गौती ने कोहली के पहले शतक को स्पेशल बनाने के लिए यह अवार्ड उन्हें दे दिया था।
Here it is!Maiden ODI 💯 for @ShreyasIyer15 💥💥#NZvIND pic.twitter.com/JgEqaJH0BW— BCCI (@BCCI)
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी सिर्फ भारत के नहीं दुनिया के महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। वनडे में 11363 रन बनाने वाले गांगुली को भी पहला शतक लगाने के लिए थोड़ा वक्त लग गया था। साल 1992 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले दादा ने 32वें मैच में तिहाई का अंक छुआ। हालांकि उस मुकाबले में भारत को जीत नहीं मिल पाई मगर गांगुली ने 113 रन की पारी खेलकर वनडे में पहला शतक जरूर जड़ दिया था। बता दें गांगुली ने वनडे में 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं।