पहले मैच में विराट ने बनाए 'जीरो', कहीं 4 साल पहले की तरह फिर न हो जाए बदनाम
पहले मैच में विराट ने बनाए जीरोकानपुर। भारत ने आयरलैंड को पहले टी-20 मुकाबले में 76 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गया। टीम इंडिया ने भले ही जीत के साथ इस दौरे का आगाज किया मगर भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए पहला मैच बिल्कुल बेकार गया। विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। ब्रिटिश धरती पर विराट की खराब परफॉर्मेंस एक बार फिर देखने को मिली। कोहली जब भारत से आयरलैंड दौरे के लिए रवाना हुए थे तो उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में इस बात का जिक्र किया था कि, इंग्लैंड की धरती पर उनका पिछला रिकॉर्ड भले ही खराब हो मगर इस बार वह वापसी करेंगे। मगर विराट का पिछला इतिहास उनका पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा।
क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक विराट चार साल पहले यूके टूर पर आए थे, तब भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। मेहमान भारत ने यह सीरीज 3-1 से अपने नाम की मगर विराट की परफॉर्मेंस खराब रही। पूरी सीरीज में कोहली के बल्ले से कुल 54 रन निकले। सीरीज के पहले ही मैच में वह जीरो पर आउट हो गए थे। इस बार आयरलैंड दौरे पर भी विराट पहले मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। यानी कि चार साल पहले कोहली के साथ जो हुआ वह फिर दोहराया गया। अगर अगले मैच में विराट वापसी करते हैं तो यह उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी होगी नहीं तो 2014 की तरह अबकी बार भी विराट का बल्ला खामोश रहा तो उनके ऊपर इंग्लिश धरती पर लगातार फेल होने का धब्बा लग जाएगा।
सेल्फी क्लिक कर रहे थे विराट कि पीछे से घुस आया एक आदमी