एक ही ओवर में रोहित, धोनी और विराट को आउट करने वाले इस गेंदबाज ने खेले हैं सिर्फ 3 मैच
पीटर चेज ने की शानदार बॉलिंगकानपुर। बुधवार को भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला डबलिन में खेला गया। भारत ने इस मैच में आयरलैंड को 76 रन से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ दो मैचों की इस टी-20 सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया। पहला मैच मेहमान भारत ने भले ही अपने नाम किया मगर विपक्षी टीम के एक तेज गेंदबाज पीटर चेज ने टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाजों को आउट कर वाहवाही लूट ली। दरअसल चेज ने एक ही ओवर में हिटमैन रोहित शर्मा, रन मशीन विराट कोहली और दुनिया के बेस्ट फिनिशर माने जाने वाले एमएस धोनी को पवेलियन लौटा दिया।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, भारत की पारी का 20वां ओवर चल रहा था और गेंद थी पीटर चेज के हाथ में। ओवर की दूसरी गेंद पर चेज ने 11 रन पर खेल रहे धोनी को थॉम्पसन के हाथों कैच आउट कराया। जबकि अगली ही गेंद उन्होंने यॉर्कर डाली और सामने थे रोहित शर्मा। हिटमैन रोहित गेंद को पढ़ नहीं पाए और 97 रन पर बोल्ड हो गए। रोहित इसी के साथ अपना तीसरा इंटरनेशनल टी-20 बनाने से चूक गए। दो गेंदों पर लगातार दो विकेट चटकाने के बाद पीटर के पास हैटट्रिक का मौका आया। मगर ये आसान इसलिए नहीं था कि अगले बल्लेबाज विराट कोहली थी। कोहली ने पीटर की हैटट्रिक गेंद को धीरे से खेला मगर अगली गेंद पर वह भी जीरो रन पर आउट हो गए।
भारत का ये 100वां टी20 मुकाबला था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन बनाए। 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसके सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग दूसरे ही ओवर में मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मेजबान टीम के विकेट गिरने का सिलसिला 9वें विकेट गिरने तक जारी रहा। ऑयरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज जेम्स शेनन ने बनाए उन्होंने 35 गेंदों पर 60 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसके दौरान 5 चौके और 4 छक्के लगाए। शेनन के अलावा मेजबान टीम के सिर्फ 3 और बल्लेबाज ही दहाई में पहुंच पाए। गेंदबाजी में भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 युजवेंद्र सिंह चहल ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए।IND vs IRE : आयरलैंड के खिलाफ जीत में रोहित बने हीरो, तो विराट ने बनाए जीरोपहले मैच में विराट ने बनाए 'जीरो', कहीं 4 साल पहले की तरह फिर न हो जाए बदनाम