अंग्रेज हो जाए सावधान! टी-20 में भारत की ये हैं 5 बड़ी जीत, एक बार इंग्लैंड को भी पटका
टी-20 में ये हैं भारत की पांच बड़ी जीतकानपुर। भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला शुक्रवार को डबलिन में खेला गया। भारत ने यह मैच 143 रनों से जीत लिया। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। तो आइए जानें टी-20 इतिहास में भारत की 5 सबसे बड़ी जीत के बारे में...जिसमें एक तो इंग्लैंड के खिलाफ मिली। बता दें कि भारत को अगली सीरीज इंग्लैंड के विरुद्ध ही खेलनी है।
भारत व आयरलैंड के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा व आखिरी मुकाबला डबलिन में खेला गया। इस मैच में आयरलैंड के कप्तान गैरी विल्सन ने टॉस जीतकर विराट को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड को इस मुकाबले को जीतने के लिए 214 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 12.3 ओवर में 70 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने इस मैच को 143 रन से जीत लिया। इस तरह से दो टी20 मैचों की सीरीज को 2-0 से जीतकर भारत ने खिताब पर कब्जा कर लिया। टी20 मैचों में ये भारत की सबसे बड़ी जीत है।श्रीलंका को 93 रनों से दी मातसाल 2017 में श्रीलंका टीम भारत दौरे पर आई थी। 20 दिसंबर को कटक में दोनों टीमें टी-20 मुकाबला खेलने उतरी। भारत ने पहले खेलते हुए 181 रन बनाए। श्रीलंका के लिए यह लक्ष्य मुश्किल तो था मगर नामुमकिन नहीं। मगर उस दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसी गेंदबाजी की पूरी श्रीलंकाई पारी ढह गई। भारत यह मैच 93 रन से जीत गया।
श्रीलंका के खिलाफ मिली 88 रन से जीत2017 में इंदौर में भारत को टी-20 इंटरनेशनल की चौथी सबसे बड़ी जीत मिली थी। यह मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था। रोहित शर्मा के शानदार 118 और केएल राहुल के 89 रन की बदौलत भारत ने 260 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने थोड़ी बहुत लड़ाई की मगर पूरी टीत 172 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत यह मैच 88 रन से जीत गया।