IND vs IRE : आयरलैंड के खिलाफ जीत में रोहित बने हीरो, तो विराट ने बनाए जीरो
यह था भारत का 100वां टी-20 मुकाबला
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को 76 रन से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 2 टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। भारत और ऑयरलैंड के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज डबलिन में खेला गया। इस मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत का ये 100वां टी20 मुकाबला था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन बनाए। 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसके सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग दूसरे ही ओवर में मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मेजबान टीम के विकेट गिरने का सिलसिला 9वें विकेट गिरने तक जारी रहा। ऑयरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज जेम्स शेनन ने बनाए उन्होंने 35 गेंदों पर 60 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसके दौरान 5 चौके और 4 छक्के लगाए। शेनन के अलावा मेजबान टीम के सिर्फ 3 और बल्लेबाज ही दहाई में पहुंच पाए। गेंदबाजी में भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 युजवेंद्र सिंह चहल ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए।
209 रन का पीछा करने उतरी ऑयरलैंड की टीम को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर में ही दे दिया। बुमराह ने पॉल स्टर्लिंग को कुलदीप यादव के हाथों एक रन के निजी स्कोर पर कैच आउट करवाया। इसके बाद बैटिंग करने आए एंड्रयू बलबीरनी ने जेम्स शेनन के साथ मिलकर 40 रनों की साझेदारी की। 45 के स्कोर पर चहल ने एंड्रयू बलबीरनी को धौनी से स्टंप करवा कर भारत को दूसरी सफलता दिलवाई। अभी स्कोर में 27 रन ही और जुड़े थे कि कुलदीप यादव ने सिमी सिंह को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिला दी । कुलदीप ने सिमी को कप्तान कोहली के हाथों कैच आउट करवाया। अभी स्कोर बोर्ड में 13 रन ही और जुड़़े थे कि सलामी बल्लेबाज जेम्स शेनन को कुलदीप ने एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। इसके बाद चहल ने लगातार दो विकेट लेकर मेजबान टीम की कमर तोड़ दी। पहले चहल ने गैरी विल्सन को धौनी के हाथों स्टंप आउट करवाया फिर केविन ओ ब्रायन को धवन के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद कुलदीप यादव ने स्टुअर्ट थॉमसन को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करवाकर ऑयरलैंड को सातवां झटका दिया। अभी स्कोर बोर्ड में 7 रन ही और जुड़़े थे कि कुलदीप यादव ने स्टुअर्ट प्वाइंटर को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद बुमराह ने जॉर्ज डेकरोल को क्लीन बोल्ड कर भारत को नौंवीं सफलता दिलाई। जबकि बॉयड रैंकिन 5 रन और पीटर चेस 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
इसके पहले भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने टीम को मजबूत शूरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी हुई। भारत का पहला विकेट धवन के तौर पर गिया और वो 45 गेंदों पर 74 रन बनाकर आउट हो गए। केविन ओ ब्रायन की गेंद पर उनका कैच थॉमसन ने लपका। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 10 रन बनाकर चेस की गेंद पर केविन ओ ब्रायन को कैच दे बैठे। महेंद्र सिंह धौनी ने पांच गेंदों पर 11 रन की पारी खेली और चेस की गेंद पर अपना कैच थॉमसन को थमा बैठे। रोहित शर्मा ने 61 गेंदों पर 97 रन की पारी खेली और सिर्फ तीन रन से अपने तीसरे टी20 शतक से चूक गए। वो चेस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। विराट कोहली बिना खाता खोले ही चेस की गेंद पर कैच आउट हुए। विराट का कैच भी थॉमसन ने लपका। हार्दिक पांड्या 6 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की तरफ से पीटर चेस ने चार विकेट लिए जबकि केविन ओ ब्रायन ने एक विकेट हासिल किया।Village में खेला जाएगा भारत-आयरलैंड टी-20 मैच, ऐसा है मैदान का नजारा11 साल पहले आयरलैंड में ही मिला था भारत को एक धुरंधर बल्लेबाज, जो आज भी टीम में है