महेन्‍द्र सिंह धोनी के वनडे और टी20 की कप्‍तनी से इस्‍तीफा देने के बाद सिलेक्‍टर्स ने नई टीम की घोषणा कर दी है। इंग्‍लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान युवा टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली के हाथों में पहुंच गई है। टीम में कुछ पुराने और तो कुछ नये चेहरों को जगह दी गई है।

टीम में इन्हे मिली जगह
चयनकर्ताओं ने युवराज सिंह पर भरोसा दिखाते हुए टी20 और वनडे टीम में फिर से वापसी करने का मौका दिया है। वनडे टीम में शिखर धवन की वापसी हुई है। रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को टी20 में चुना गया है तो आशीष नेहरा भी चोट के बाद वापसी करने में सफल हुए हैं। चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाने वाले लोकेश राहुल भी दोनों टीमों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। सुरेश रैना को वनडे टीम में जगह नहीं मिल पाई है मगर टी20 में वह 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं। मनीष पांडे, केदार जाधव, जैसे युवा खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के चयन के लिए आयोजित बैठक में देरी हुई।

भारत वनडे टीम
लोकेश राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली(कप्तान), महेन्द्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), मनीष पांडे, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।

भारत टी20 टीम
लोकेश राहुल, मंदीप सिंह, विराट कोहली(कप्तान), महेन्द्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, यजुवेन्द्र चहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra