Ind vs Eng: पहली बार लगातार दो मैचों में कोहली ने बनाए 'जीरो', बने सबसे ज्यादा डक आउट होने वाले भारतीय कप्तान
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत के कप्तान विराट कोहली ने अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की श्रृंखला के पहले टी 20 के दौरान एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया। विराट इस मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट का 14वां डक हो गया जो एक भारतीय कप्तान द्वारा सबसे अधिक है। विराट कोहली ने सौरव गांगुली को इस लिस्ट में पछाड़ दिया। गांगुली अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 13 बार शून्य पर आउट हुए। एमएस धोनी 11 डक के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि कपिल देव ने 10 बार शून्य आउट के साथ अपना करियर समाप्त किया। अनचाहे रिकॉर्ड की सूची में शीर्ष 5 पर पहुंचने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं जिनके करियर में 8 शून्य हैं।
टी-20 में 15वीं बार स्पिनर का शिकार
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने हाल ही में कलाई के स्पिनर के खिलाफ संघर्ष किया है। टी-20 इंटरनेशनल में विराट 10वीं बार स्पिनर का शिकार बने। वहीं इसमें आईपीएल को शामिल कर लिया जाए तो कोहली ने अपने टी 20 करियर में 15 बार स्पिनरों को अपना विकेट दिया।
पहली बार लगातार दो पारियों में डक आउट
इंटरनेशनल करियार में विराट कोहली पहली बार लगातार दो पारियों में डक आउट हुए हैं। इससे पहले विराट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चौथे मुकाबले में पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। अब शुक्रवार को पहले टी-20 में भी वह एक भी रन नहीं बना सके। बता दें कोरोना महामारी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट अपने नाम के अनुसार परफाॅर्म नहीं कर पाए हैं। हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने संघर्ष किया। कोहली ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में सिर्फ 172 रन ही बनाए। हालांकि भारत वो सीरीज 3-1 से जीत गया था।