भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार को एजबस्टन में खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है।


कानपुर। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 1 अगस्त से होगा। पहला मैच एजबस्टन में खेला जाएगा। बतौर कप्तान इंग्लैंड में विराट की यह पहली टेस्ट सीरीज होगी। पिछली बार भारत यहां 2014 में खेलने आई थी तब टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी। इंग्लैंड में भारत के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच 17 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं जिसमें सिर्फ 3 भारत के खाते में आईं जबकि एक ड्रा रही। मगर विराट इस रिकॉर्ड को बेहतर बनाने के लिए पहला टेस्ट हर हाल में जीतना चाहेंगे। इसके लिए विराट का बल्ला चलना भी बहुत जरूरी है।कोहली के पास नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बनने का मौका


विराट कोहली के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। टेस्ट में नंबर वन भारतीय टीम का कप्तान प्लेयर रैकिंग में फिलहाल दूसरे नंबर पर है। आईसीसी की रैकिंग के मुताबिक, विराट 903 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। उनसे ऊपर वो बल्लेबाज है जो फिलहाल एक साल तक क्रिकेट नहीं खेल सकता। जी हां टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं जो बॉल टेंपरिंग के दोष में एक साल का बैन झेल रहे। स्मिथ के 929 अंक है, विराट उनसे सिर्फ 26 अंक दूर हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में विराट का बल्ला चल गया तो वह स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे।इंग्लैंड में रहा है विराट का खराब रिकॉर्डइंग्लैंड में इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ विराट का रन बनाना आसान नहीं होगा। क्योंकि इंग्लैंड में विराट का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत तो भुवनेश्वर कुमार से भी कम है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, साल 2014 में भारतीय टीम जब यहां टेस्ट सीरीज खेलने आई थी तब विराट ने 10 पारियां खेली और उसमें 13.40 की औसत से सिर्फ 134 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर की सबसे खराब परफॉर्मेंस थी। खैर इस बात को 4 साल बीत गए और इन सालों में विराट की बल्लेबाजी में काफी बदलाव आ गया। कोहली चाहेंगे कि इंग्लैंड में पिछली बार जहां उन्हें गम मिला था उसी धरती पर रन बनाकर टेस्ट में बेस्ट बल्लेबाज बनें। गुरु को है विराट से काफी उम्मीद

विराट कोहली का इंग्लैंड में रिकॉर्ड चाहे जैसा हो मगर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री को पूरी उम्मीद है कि उनकी टीम का कप्तान इस बार अच्छा प्रदर्शन करेगा। क्रिकइन्फो को दिए एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा, 'हां, चार साल पहले कोहली के लिए वो सीरीज कुछ खास नहीं थी। लेकिन इस बात को बीते चार साल हो गए। अब वह दुनिया का बेहतरीन खिलाड़ी बन चुका है। ऐसे में विराट अपने नाम के मुताबिक यहां प्रदर्शन कर खुद को बेहतर साबित करना चाहेंगे। आप कोहली का रिकॉर्ड देखो, उसने पिछले चार सालों में कितना अच्छा परफॉर्म किया है ऐसे में मुझे और कुछ बोलने की जरूरत ही नहीं। जब आपकी परफॉर्मेंस साथ देती है तो खिलाड़ी की मानसिक स्थिति ही अलग होती है। आप अगले टेस्ट मैच का इंतजार करते हो ताकि अच्छा खेल सको।'इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड : विराट से दोगुनी औसत से बल्लेबाजी करते हैं भुवनेश्वर कुमारइंग्लैंड में टेस्ट में 13 की औसत से रन बनाने वाले कोहली इस बार कैसे बनेंगे 'विराट'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari