कुलदीप का जादुई स्पेल देखकर विराट बोले, वनडे में पहले कभी नहीं देखी ऐसी गेंदबाजी
भारत ने 8 विकेट से जीता मैचकानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार को नॉटिंघम में खेला गया। इस मैच में भारत ने रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी और कुलदीप यादव की जादुई गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 269 रन का लक्ष्य मिला, जिसे भारत ने 40.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
पहले वनडे में भारत की जीत के हीरो कुलदीप यादव रहे। जिन्होंने 10 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा की मानें तो इंग्लैंड में किसी भारतीय रिस्ट स्पिनर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कुलदीप के इस शानदार स्पेल की एक और खासियत रही कि उन्होंने 38 गेदें डॉट फेंकी वहीं कुल 60 गेंदों में कोई चौका या छक्का नहीं दिया। भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने इस मैच में जेसन रॉय, बेयरेस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और डेविड विली को अपना शिकार बनाया।
हार के बाद इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा वह भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ एक नई रणनीति के साथ अगले मैच में उतरेंगे। मोर्गन कहते हैं, 'भारत के खिलाफ स्पिन खेलना हमेशा से एक बड़ा चैलेंज रहा है जिसे समझने के लिए हम काफी मेहनत कर रहे हैं। मुझे लगता है लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में गेंद ज्यादा स्पिन नहीं होगी। इसके बावजूद हमें कुलदीप से सतर्क रहना होगा क्योंकि वह किसी अन्य स्पिनर से ज्यादा गेंद टर्न कराने की क्षमता रखते हैं।'
पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, रोहित और कुलदीप फिर चमकेइनके कहने पर चाइनामैन गेंदबाज बने थे कुलदीप यादव, बात न मानते तो आज कर रहे होते ये काम