भारत और इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही। आइए जानते हैं इंग्लैंड के खिलाफ भारत के किन 10 बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन...


12 जुलाई से होगी वनडे जंगकानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार को नॉटिंघम में खेला जाएगा। टीम इंडिया हाल ही में टी-20 सीरीज जीतकर आई है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का हौसला काफी बुलंद है। वैसे कप्तान विराट कोहली को इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि इंग्लिश टीम के खिलाफ उनके जिन 10 बल्लेबाजों ने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं उसमें से सिर्फ दो मौजूदा टीम में हैं बाकी बाहर हैं...आइए नजर डालें ईएसपीएन क्रिकइन्फो के आंकड़ों पर..1. युवराज सिंह :


इंग्लैंड के खिलाफ जिस भारतीय बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा वनडे रन बनाए, वो हैं युवराज सिंह। युवी को इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई करने में काफी मजा आता था। खैर इस समय वो टीम में तो नहीं हैं मगर इंग्लैंड के खिलाफ उनका बैटिंग रिकॉर्ड तो सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर है। सिक्सर किंग नाम से मशहूर युवराज ने अंग्रेजों के विरुद्ध 37 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 50.76 की औसत से 1523 रन बनाए। इसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल है।2. सचिन तेंदुलकर :

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1455 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 44.09 का रहा। शतकों की बात करें तो तेंदुलकर अंग्रेजों के विरुद्ध सिर्फ दो शतक लगा पाए वहीं अर्धशतकों की संख्या 10 है।3. एमएस धोनी :इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी ही हैं। धोनी ने 44 मैच खेलकर 1425 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत सचिन से ज्यादा 45.96 का रहा। वहीं माही ने इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए।4. सुरेश रैना :बाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज सुरेश रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ 34 वनडे खेले हैं। जिसमें 42.96 की औसत से 1160 रन अपने नाम किए। वहीं शतक की बात करें तो रैना ने एक सेंचुरी जड़ी है, वहीं हॉफसेंचुरी 11 लगाई हैं।5. राहुल द्रविड़ :

टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 30 वनडे खेले। जिसमें उनके नाम 38.92 की औसत से 1012 रन दर्ज हैं। हालांकि वह कोई शतक तो नहीं लगा पाए मगर 11 अर्धशतक जरूर जमा दिए।6. वीरेंद्र सहवाग :एक समय भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग का भी इंग्लैंड के विरुद्ध रिकॉर्ड बहुत शानदार है। सहवाग ने 27 मैचों में 37.33 की औसत से 1008 रन बनाए। वीरू के नाम एक शतक और सात अर्धशतक भी दर्ज हैं।7. सौरव गांगुली :पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के विरुद्ध 26 वनडे खेले जिसमें उनके नाम 39.00 की औसत से 975 रन दर्ज हैं। इस दौरान दादा ने 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए।8. विराट कोहली :भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का इंग्लैंड की जमीं पर रिकॉर्ड भले अच्छा न हो मगर ओवरऑल वह 41.86 की बेहतरीन औसत से रन बना रहे। कोहली के नाम 26 मैचों में 921 रन दर्ज है जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।9. मोहम्मद अजहरुद्दीन :
पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम इग्लैंड के खिलाफ 24 वनडे मैचों में 911 रन दर्ज हैं। इस दौरान अजहर का औसत 65.07 का रहा। हालांकि वह कोई शतक तो नहीं लगा पाए मगर 8 अर्धशतक जरूर लगा दिए।10. गौतम गंभीर :बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 21 मैच खेलकर 36.65 की औसत से 733 रन बनाए। जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं जबकि सेंचुरी एक भी नहीं।जानें 44 साल में भारत ने इंग्लैंड में कितने वनडे मैच जीते और हारेटीम इंडिया में कोहली को खेलने की नहीं मिल रही जगह, क्या होगा ये बदलाव

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari