Ind vs Eng 1st ODI : इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाने वाले 10 धुरंधर, जिसमें आठ बाहर सिर्फ तीन हैं अंदर
12 जुलाई से होगी वनडे जंगकानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार को नॉटिंघम में खेला जाएगा। टीम इंडिया हाल ही में टी-20 सीरीज जीतकर आई है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का हौसला काफी बुलंद है। वैसे कप्तान विराट कोहली को इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि इंग्लिश टीम के खिलाफ उनके जिन 10 बल्लेबाजों ने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं उसमें से सिर्फ दो मौजूदा टीम में हैं बाकी बाहर हैं...आइए नजर डालें ईएसपीएन क्रिकइन्फो के आंकड़ों पर..
इंग्लैंड के खिलाफ जिस भारतीय बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा वनडे रन बनाए, वो हैं युवराज सिंह। युवी को इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई करने में काफी मजा आता था। खैर इस समय वो टीम में तो नहीं हैं मगर इंग्लैंड के खिलाफ उनका बैटिंग रिकॉर्ड तो सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर है। सिक्सर किंग नाम से मशहूर युवराज ने अंग्रेजों के विरुद्ध 37 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 50.76 की औसत से 1523 रन बनाए। इसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल है।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1455 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 44.09 का रहा। शतकों की बात करें तो तेंदुलकर अंग्रेजों के विरुद्ध सिर्फ दो शतक लगा पाए वहीं अर्धशतकों की संख्या 10 है।
टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 30 वनडे खेले। जिसमें उनके नाम 38.92 की औसत से 1012 रन दर्ज हैं। हालांकि वह कोई शतक तो नहीं लगा पाए मगर 11 अर्धशतक जरूर जमा दिए।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम इग्लैंड के खिलाफ 24 वनडे मैचों में 911 रन दर्ज हैं। इस दौरान अजहर का औसत 65.07 का रहा। हालांकि वह कोई शतक तो नहीं लगा पाए मगर 8 अर्धशतक जरूर लगा दिए।