भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में 9 अगस्त को खेला जाएगा। तो आइए मैच से पहले इस ऐतिहासिक मैदान की वो बातें जान लें जो शायद ही आपको पता हों।


कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 9 अगस्त को लार्ड्स में खेला जाएगा। मेजबान इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं, ऐसे में मेहमान टीम के कप्तान विराट कोहली दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबर आने की कोशिश करेंगे। हालांकि यह इतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि इंग्लिश टीम की गेंदबाजी इस समय काफी मजबूत है। खैर मैच से पहले इस मैदान से जुड़ी रोचक बातें जान लें...1. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का नाम इसके संस्थापक थॉमस लॉर्ड के नाम पर रखा गया है। इस मैदान पर Marylebone Cricket Club का अधिकार है।2. यह मैदान आमतौर पर 'होम ऑफ क्रिकेट' के नाम से भी जाना जाता है। कुछ लोग इसे 'क्रिकेट का मक्का' भी कहते हैं।


3. इस मैदान की स्थापना 1814 में हुई थी। तब से लेकर यहां कई मैच आयोजित हुए। इस मैदान की दर्शक क्षमता 28,000 है।4. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे पहला मैच 1814 में Marylebone vs Hertfordshire के बीच खेला गया था।

5. इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच 1884 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इस मैच में कंगारुओं को पारी और 5 रन के अंतर से करारी हार झेलनी पड़ी थी। 6. लॉर्ड्स मैदान भले ही इंग्लैंड का होम ग्राउंड है मगर एक वक्त ऐसा था जब इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां टेस्ट जीत के लिए 75 साल इंतजार करना पड़ा। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, 1934 से लेकर 2009 तक इंग्लिश टीम यहां कंगारुओं को टेस्ट में नहीं हरा पाई थी।7. लॉर्ड्स में दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्टिंग म्यूजियम भी बना है। इसे एमसीसी म्यूजियम के नाम से जाना जाता है। दूर-दूर से दर्शक इसे देखने आते हैं।8. इस मैदान पर क्रिकेट के अलावा और भी कई खेल आयोजित हो चुके हैं। वर्ल्ड वार फर्स्ट के दौरान यहां बेसबॉल गेम खेला गया था। वहीं 2012 लंदन ओलंपिक में आर्चरी का खेल आयोजित हुआ था।9. लॉर्ड्स मैदान में टीमों के ड्रेसिंग रूम में एक सम्मानित सूची लगी होती है जिसमें उन खिलाड़ियों को नाम अंकित होता है जिन्होंने इस मैदान पर या तो सेंचुरी लगाई या फिर किसी गेंदबाज ने पारी में 5 या 10 विकेट लेने का कारनामा किया हो।

10. इस मैदान पर किसी टीम द्वारा बनाया सबसे बड़ा स्कोर 729 रन है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में यह कारनामा किया था।कई दशक बीत जाते हैं तब लार्ड्स में मिलती है जीत, यहां भारत सिर्फ दो बार जीता हैलार्ड्स में इतनी खतरनाक गेंदबाजी करता है ये गेंदबाज कि घुटने टेक देते हैं बल्लेबाज, कोहली हो जाएं सतर्क

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari