कभी लॉर्ड्स पर खेला गया था ओलंपिक मैच, भारत-इंग्लैंड टेस्ट से पहले जानें इस मैदान की 10 बातें
कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 9 अगस्त को लार्ड्स में खेला जाएगा। मेजबान इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं, ऐसे में मेहमान टीम के कप्तान विराट कोहली दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबर आने की कोशिश करेंगे। हालांकि यह इतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि इंग्लिश टीम की गेंदबाजी इस समय काफी मजबूत है। खैर मैच से पहले इस मैदान से जुड़ी रोचक बातें जान लें...1. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का नाम इसके संस्थापक थॉमस लॉर्ड के नाम पर रखा गया है। इस मैदान पर Marylebone Cricket Club का अधिकार है।
3. इस मैदान की स्थापना 1814 में हुई थी। तब से लेकर यहां कई मैच आयोजित हुए। इस मैदान की दर्शक क्षमता 28,000 है।
5. इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच 1884 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इस मैच में कंगारुओं को पारी और 5 रन के अंतर से करारी हार झेलनी पड़ी थी।
10. इस मैदान पर किसी टीम द्वारा बनाया सबसे बड़ा स्कोर 729 रन है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में यह कारनामा किया था।कई दशक बीत जाते हैं तब लार्ड्स में मिलती है जीत, यहां भारत सिर्फ दो बार जीता हैलार्ड्स में इतनी खतरनाक गेंदबाजी करता है ये गेंदबाज कि घुटने टेक देते हैं बल्लेबाज, कोहली हो जाएं सतर्क