इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच जीतकर भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। भारत की इस जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे जिन्होंने तीसरा टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ा।


रोहित ने जड़ा तीसरा टी-20 शतककानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा टी-20 भारत के नाम रहा। मेहमान टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीता। इसी के साथ भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत की इस जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे जिन्होंने आखिरी मैच में इंग्लैंड द्वारा मिले 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद शतक जड़ा। हिटमैन रोहित ने इस मैच में 5 छक्के और 11 चौके लगाए। इस शतकीय पारी में रोहित ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित का तीसरा शतक है।सबसे ज्यादा टी-20 शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज


रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, रोहित के नाम अब कुल 3 सेंचुरी दर्ज हैं। अभी तक वह केएल राहुल के बराबर थे जिन्होंने दो शतक लगाए। मगर अब रोहित इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। रोहित ने यह कारनामा 77वीं पारी में किया। 31 साल के इस भारतीय बल्लेबाज ने सबसे पहला टी-20 इंटरनेशनल शतक साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था। इसके बाद दूसरा शतक श्रीलंका के अगेंस्ट 2017 में आया और अब तीसरा इंग्लैंड के खिलाफ। टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में रोहित का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 118 रन है।सिर्फ 3 भारतीयों ने किया है ये कारनामाटी-20 इंटरनेशनल में अभी तक सिर्फ तीन भारतीयों ने शतक लगाया है। सबसे पहला शतक सुरेश रैना ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। हालांकि इसके बाद रैना के खाते में कोई सेंचुरी नहीं आई। रैना के अलावा केएल राहुल (2 शतक) और रोहित शर्मा (3 शतक) के नाम टी-20 इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में नहीं है। कोहली को भले ही रन मशीन कहा जाता है मगर टी-20 में उन्हें एक शतक का अभी तक इंतजार है। विराट का हाईएस्ट स्कोर 90 रन है।दो हजार रन बनाने वाले दो भारतीय बल्लेबाजअंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाजों ने दो हजार का आंकड़ा पार किया है। इसमें पहला नाम विराट कोहली का है जिनके नाम 62 मैचों में 2102 रन दर्ज हैं। वहीं रोहित शर्मा के 2086 रन के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

इंग्लैंड में भारत की जीत की दो कहानी, एक कोहली की कप्तानी दूसरी रोहित की बैटिंग तूफानीजब पांड्या काटने लगे धोनी के बाल, माही का हुआ ऐसा हाल

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari