भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट विराट एंड कंपनी पारी और 159 रनों से हार गई। दोनों पारियों में भारत की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही।


नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को पारी और 159 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय बल्लेबाजों का घटिया प्रदर्शन मैच की दोनों पारियों में देखने को मिला। पहली पारी में केवल 107 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भी भारत के बल्लेबाज केवल 130 रन ही बना पाए। मेजबान टीम ने 7 विकेट पर 396 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 289 रन की बढ़त मिली। क्रिस वोक्स 137 रन बनाकर नाबाद रहे थे। दूसरी पारी में ऐसे गिरे भारत के 10 विकेट


भारतीय टीम की दूसरी पारी में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर से मुरली विजय को अपना शिकार बनाया। मुरली विजय बिना खाता खोले विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा गए। इसके बाद एंडरसन ने केएल राहुल को भी विकेटकीपर बेयरस्टो के हाथों कैच आउट करवा भारत को दूसरा झटका दिया। पूरी सीरीज में फेल रहे अजिंक्य रहाणे भी इस पारी में फिर फेल हुए। स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर वह स्लिप में कीटन जेनिंग्स को कैच थमा बैठे।एक के बाद एक आउट होते गए बल्लेबाज

स्टुअर्ट ब्रॉड ने टीम इंडिया की दीवार चेतेश्वर पुजारा को क्लीन बोल्ड कर भारत को चौथा झटका दिया। पुजारा ने संघर्ष तो किया लेकिन 87 गेंद पर 17 बनाकर वह भी जवाब दे गया। इसके बाद ब्रॉड ने भारत को ना केवल 5वां झटका दिया बल्कि सबसे बड़ा झटका दिया, उन्होंने पोप को कैच आउट करवा विराट को पवेलियन भेजा। इसकी अगली ही गेंद पर इस तेज गेंदबाज ने दिनेश कार्तिक को एलबीडबल्यू आउट कर भारत को छठा विकेट लिया। इसके बाद क्रिस वोक्स ने हार्दिक पांड्या एलबीडबल्यू आउट कर भारत को 7वां झटका दिया। कुलदीप यादव जेम्स एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हुए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद एंडरसन ने मोहम्मद शमी को एलबीडबल्यू आउट कर इस पारी में अपना चौथा विकेट लिया। क्रिस वोक्स ने इशांत को पोप के हाथों कैच आउट करवा भारत की पारी केवल 130 रन पर समेट दी।क्रिस वोक्स ने खेली नाबाद शतकीय पारी

इंग्लैंड की पहली पारी में मोहम्मद शमी ने 11 रन बनाकर खेल रहे कीटन जेनिंग्स को एलबीड्ब्ल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिला दी। इसके अगले ही ओवर में इशांत शर्मा को कुक (21) को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाकर वापस पवेलियन भेज दिया। लॉर्ड्स टेस्ट के जरिए भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले ओली पॉप ने पहली पारी में निराश किया। उन्हें 28 रन के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को मो. शमी ने अपना शिकार बनाया और उन्हें 19 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। मो. शमी ने भारतीय टीम को पांचवीं सफलता दिलाते हुए जोस बटलर को 24 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। बेयरस्टो ने शानदार 93 रन की पारी खेली। उन्हें हार्दिक पांड्या ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवा दिया। सैम कुर्रन ने 40 रन की पारी खेली और हार्दिक पांड्या की गेंद पर शमी के हाथों कैच आउट हुए वहीं क्रिस वोक्स आखिरी तक नाबाद रहे  और 137 रन की पारी खेली। ऐसा था पहले दो दिन का हाल
इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के चलते पूरी तरह से धुल गया। दूसरे दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 107 रन पर सिमट गई। बारिश से प्रभावित इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का कोई तोड़ भारतीय बल्लेबाजों के पास नजर नहीं आया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन ने पांच, क्रिस वोक्स ने दो जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड व सैम कुर्रन ने एक-एक विकेट लिए और विराट सेना को सिर्फ 35.2 ओवर में ही समेट दिया।भारत ही नहीं कोई भी टीम लॉर्ड्स में जल्दी सिमट जाती, सामने आई वजहलॉर्ड्स में भारत के 5 सबसे कम स्कोर, 40 साल बाद कोहली के नाम लगा ये 'कलंक'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari